कानपुर की 94 टेनरियों को बंद करने का आदेश

कानपुर। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कानपुर के जाजमऊ की 94 टेनरियों को तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही कॉस्को (कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी) के एमडी और जलकल के महाप्रबंधक से तत्काल बिजली और पानी की आपूर्ति बंद करने को कहा है। वहीं टेनरी संचालकों से कहा गया है कि वे 10 दिनों में 1 माह के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाकर उन्हें अवगत कराएं। जाजमऊ मैं फिलहाल 217 तैयारियां चल रही है। पंपिंग स्टेशन 1 व 3 से जुड़ी तैयारियों को रोस्टर के अनुसार चलाने का आदेश 31 जुलाई 2020 को जिलाधिकारी ने दिया था। साथ ही गीला कार्य पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया था। हालांकि दिसंबर 2020 में जल निगम की ओर से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एक रिपोर्ट दी गई और कहा गया कि सीवरेज पंपिंग स्टेशन 3 वाजिदपुर से जुड़ी तैयारियों में गिला कार्य हो रहा है और पानी को घरेलू सीरीज में मिलाया जा रहा है। इस वजह से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में ओवरफ्लो की समस्या है। इस पत्र के बाद ही टेनरीज संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। फिर भी ओवरफ्लो की समस्या बनी रही। इस पर मिली रिपोर्ट के आधार पर ही अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य पर्यावरण अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने अब पंपिंग स्टेशन से जुड़ी 94 टेनरियों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता