76 तहसीलदार जल्द बनेंगे डिप्टी कलेक्टर

लखनऊ। प्रदेश के 76 तहसीलदार जल्दी डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रोन्नत होंगे। बुधवार को प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग में हुई विभागीय चयन समिति की बैठक में डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रोन्नत किए जाने वाले तहसीलदारों का चयन कर लिया गया। आयोग अब शासन को अपनी संस्तुति दे देगा। जिसके बाद प्रोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे। राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य केआर सिंह की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में राजस्व परिषद के सदस्य न्यायिक शहद एवं विशेष सचिव नियुक्ति संजय सिंह शामिल थे। डीपीसी ने डिप्टी कलेक्टर के 77 पदों पर प्रोन्नति के लिए 3 गुना नामों पर विचार किया गया। इसमें से 115 तहसीलदार ही प्रोन्नति के लिए पात्र पाए गए। डीपीसी में 115 में क्षेत्र नामों का सहमति दी गई। इनमें 2015 व 2016 बैच के तहसीलदार शामिल हैं। प्रोन्नति के लिए दिव्यांग कोटे के 2 पद थे। लेकिन एक ही पात्र पाया गया। जिसके चलते क्षेत्र पदों के लिए ही चयन किया गया है। आयोग अब संस्तुति शासन को भेजे गए। इसके बाद नियुक्ति विभाग की ओर से तहसीलदारों की डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रोन्नति के आदेश जारी होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता