तरुण तेजपाल दुष्कर्म मामले में फैसला 27 अप्रैल को
पणजी। तहलका पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ 2013 में दर्ज दुष्कर्म मामले में गोवा की सत्र अदालत 27 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तेजपाल पर पत्रिका की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने कनिष्ठ पत्रिका के साथ गोवा के एक फाइव स्टार होटल की लिफ्ट में भीतर दुष्कर्म करने का आरोप है। जिला एवं सत्र कोर्ट के न्यायाधीश का समा जोशी ने 8 मार्च को तेजपाल मामले में अंतिम सुनवाई की और फैसले के लिए बात की तारीख तय कर दी थी। जांच अधिकारी सुनीता सावंत ने बताया कि अदालत ने फैसले के लिए 27 अप्रैल की तारीख तय की है।
टिप्पणियाँ