15 करोड़ रुपए की जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त
नोएडा। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण ने अपनी जमीन हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्राधिकरण के भूलेख विभाग और वर्क सर्किल-6 की संयुक्त टीम ने सेक्टर-78 व 79 में नर्सरी की आड़ में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कब्जा प्राप्त कर लिया। जमीन की कीमत करीब 51 करोड़ बताई जा रही है। भूलेख विभाग के ओएसडी डॉ संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि बरोला, सोरखा, जहीदाबाद व सलारपुर खादर की करीब 8500 वर्ग मीटर जमीन पर अस्थाई रूप से नर्सरी का संचालन किया जा रहा था। वर्क सर्किल-6 के साथ संयुक्त उद्यम के जरिए नर्सरी को ध्वस्त कर जमीन खाली कराई इस दौरान पुलिस बल के साथ प्रदीकरण के करीब 60 कर्मचारी दो जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को बिना अनुमति के भू परिवर्तन का अधिकार नहीं है। ऐसे अनधिकृत निर्माण में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ