1 दिन में 28 हजार से ज्यादा मिले मरीज
3 महीने में पहली बार 188 की मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले 1 दिन में 28,903 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जो इस साल 1 दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है वहीं जनवरी से अब तक पहली बार सबसे ज्यादा 188 मौत हुई हुई है। इस बीच 17,741 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,38,734 हो चुकी है, साथ ही 1,59,044 मरीजों की मौत हुई है। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2,34,406 हो चुकी है। देश के कुल सक्रिय मरीजों में 76 फीसदी केवल तीन राज्यों में ही है। पांच राज्यों में नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उसकी वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी आई है।
टिप्पणियाँ