बिजली चोरी करने में अव्वल है नोएडा के गांव
शहरी व ग्रामीण अलग-अलग विजिलेंस टीम बनी धड़ल्ले से हो रही है गांव बिजली चोरी नोएडा। नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी गांव में सरकार व विजिलेंस टीम द्वारा अभियान के बावजूद बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। बड़े पैमाने पर हो रही इस चोरी के कारण विद्युत विभाग को हर महा कई 100 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है। गौरतलब है कि नोएडा क्षेत्र में आने वाले तकरीबन 40 गांव में किराए की आमदनी पर निर्भर है, एक गांव में माचिस की डिबिया की तरह क्वार्टरों का निर्माण किया गया है, जो अब भी जारी है गांव में बने इन क्वार्टरों में ज्यादातर श्रमिक व दिहाड़ी मजदूर रहते हैं तथा हर क्वार्टर से तकरीबन ₹4000 किराया लिया जाता जो कि बिजली समेत होता है तथा बिजली उन्हें कटिया डालकर चोरी की दी जाती है। इसके लिए सभी गांव रात 6:00 बजे के बाद कटिया डाली जाती है क्योंकि उन्हें मालूम है कि रात को विजिलेंस वाले नहीं आते हैं और अगर आते भी हैं कि विभाग के ही कर्मचारी उन्हें पहले से ही सूचना दे देते हैं जिससे वे सतर्क होकर कटिया हटा लेते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट से लेकर ही...