पांच बड़े बकायेदारों के आवंटन निरस्त
नोएडा। बड़े बकायेदारों के खिलाफ प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है, इसी कड़ी में कई विभागों ने बकायेदारों के आवंटन को निरस्त किया है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि औद्योगिक संस्थागत और वाणिज्यिक विभागों के कई बड़े बकायेदारों के आवंटन निरस्त किए गए हैं। बार-बार नोटिस देने के बावजूद इनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही थी इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
ओएसडी राजेश कुमार ने बताया कि हाल ही में करीब 45 बड़े बकायेदारों के आवंटन प्राधिकरण ने निरस्त कर दिए हैं। संस्थागत विभाग के यह बताएं दार पैसे जमा नहीं कर रहे थे। इसमें सेक्टर 44 के की एक ग्रेनाइट कंपनी पर 1188 करोड़ का बकाया था सेक्टर 15 की एम सानिया पर 4 20 करोड़ का बकाया था सेक्टर 94 की विजन टाउन प्लानर पर 168 करोड का बकाया था इन तीनों कंपनियों के जमीन आवंटन को प्राधिकरण ने निरस्त कर दिया है।
टिप्पणियाँ