गो तस्करी से पैसे कमाता था ममता का परिवार : विजयवर्गीय

कोलकाता। तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी को सीबीआई नोटिस पर भाजपा ने कहा है कि कोयला तस्करी को सिर्फ एक बानगी है मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी)का परिवार गाय की तस्करी में भी शामिल रहा है। और उससे खूब पैसे कमाए हैं। आज का महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ट्रक के ट्रक रोज कोयला निकाला जाता था। जो बाहर भी जाता था। यह तो सिर्फ कोयला तस्करी की बात है। मेरे पास तो गाय की तस्करी के पैसे का क्या-कैसे लेनदेन हुआ है इसके भी सबूत हैं। आने वाले समय में यह भी पता लगेगा कि किस तरह मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) के परिवार के लोग गाय की तस्करी से पैसे कमाते थे। नोटिस की टाइमिंग को लेकर किए गए सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि सीबीआई की जांच का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। सीबीआई को जब तथ्य मिलेंगे तब वह सम्मान देंगे। अभिषेक के ससुराल के लोग इसमें कोयला तस्करी शामिल है। कई आईएएस,आईपीएस भी इसमें शामिल है। मेरे पास सारे कागजात हैं। बता दें सीबीआई का यह समय ऐसे समय आया है जब अभिषेक बनर्जी ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ मानहानि केस किया था। अभिषेक का आरोप है कि अमित शाह ने कोलकाता में भाजपा की एक रैली के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिए थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता