तालाब से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश
ग्रेटर नोएडा। एसडीएम दादरी में आनंदपुर गांव में तालाब से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश लेखपाल को दिए हैं। ग्राम प्रधान सोनपाल ने प्रशासन को पत्र लिखकर तालाब से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की थी आरोप है कि गांव के लोगों ने तलाक की जमीन पर कब्जा कर लिया है। इससे बारिश का पानी तालाब में नहीं पहुंच पाता है। रास्तों में पानी एकत्र होने से कीचड़ हो रहा है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने तालाब से अवैध कब्जा हटवा कर इसकी सफाई करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ