20 साल बड़े दूल्हे से शादी करा रहे पिता को किशोरी ने कराया गिरफ्तार

वाराणसी। एसओ अंकल, मैं इस गांव में वह इस गांव से बोल रही हूं... । हमारे पापा हम से 20 साल बड़े आदमी से हमारी शादी की बात कर रहे हैं। मेरी उम्र अभी 15 साल ही है। किशोरी की इस सूचना के आधार पर चोलापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के साहस की पुलिस और बाल संरक्षण इकाई ने खासी सराहना की। चोलापुर थाना अंतर्गत एक गांव में कुछ लोग मुरादाबाद से आए थे। वह अपने 35 वर्ष के बेटे की शादी के लिए लड़की तलाश रहे थे। उनका कहना था कि जो कोई अपनी बेटी से हमारे बेटे की शादी करआएगा। उसका घर बनवाने के साथ ही उसे पैसे देंगे। यह जानकारी पाकर शनिवार की रात किशोरी का पिता मुरादाबाद से आए 3 लोगों को अपने घर ले आया और अपनी बेटी की शादी बात करने लगा। शादी की बातचीत की किशोरी ने सुनी तो उसने पुलिस को फोन किया। चोलापुर थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह ने बताया कि बच्ची काफी सहमी  हुई थी। उसका कहना था कि अभी पढ़ना चाहती है। उसके घर में उससे बड़े उसकी बुआ-चाचा है और उनकी शादी भी नहीं हुई है। किशोरी की काउंसलिंग कर उसे समझाया गया। और उससे अच्छे से पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उसकी मां को भी समझाया गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता