सेक्टर-105 आरडब्लूए : मतदाता सूची में घाघली का आरोप, चुनावों पर रोक

नोएडा। सेक्टर 105-में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन व निवासियों के बीच चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। उपजिलाअधिकारी (एसडीएम) दादरी व आरडब्लूए सेक्टर-105 के निर्वाचन अधिकारी द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार के अगले आदेश तक चुनाव स्थगित करा दिए गए हैं। सेक्टर के लोगों ने मतदाता सूची पर आपत्ति जताई है। लोगों का आरोप है कि सूची में उनका नाम दर्ज नहीं है इसी के चलते एसडीएम के चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई है। बता दें कि सेक्टर-105 में आरडब्लूए चुनाव को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। यहां आगामी 5 मार्च को चुनाव होने थे। जिला प्रशासन द्वारा देखने के लिए चुनाव अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही मतदाता सूची पर लोगों ने गंभीर आपत्ति जताई है साथ ही निवासियों ने मरम्मत व रखरखाव शुल्क जमा करने के लिए मौका मांगा है। ताकि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके। वही आरडब्लूए महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि आरडब्लूए का कार्यकाल जुलाई 2021 में खत्म हो रहा है। इससे पहले कि कई पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया। लेकिन जिन्होंने रखरखाव शुल्क नहीं जमा किया है। केवल उन्हीं के नाम सूची में नहीं है। कुछ लोगों द्वारा चुनाव न करने के लिए गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। 

वहीं सेक्टर-27 में भी वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा अवैध रूप से चुनाव टाल दिए हैं। 1 साल का कार्यकाल 35 लोगों की वार्षिक सभा बुलाकर प्रस्ताव पारु करवा लिया। वर्तमान में चुनाव लड़ने के इच्छुक भावी प्रत्याशी ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वर्तमान कार्यकारिणी को 1 साल और विस्तार का कारण पूछा है। और कहा कि ऐसा क्या लालच है कि वर्तमान पदाधिकारी चुनाव नहीं कराना चाहते हैं। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता