अनिल अंबानी की तीन कंपनियों के अकाउंट को SBI ने फ्रॉड घोषित किया
स्टेट बैंक (SBI) ने अनिल अंबानी की तीन कंपनियों- रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इन्फ्राटेल के अकाउंट को फ्रॉड घोषित कर दिया है। बैंक ने बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में यह जानकारी दी। बैंक के अनुसार उसके ऑडिट डिवीजन को अकाउंट से पैसे कहीं और भेजने और दूसरी गड़बड़ियों के सबूत मिले हैं। अकाउंट फ्रॉड घोषित होने के बाद इनकी सीबीआई जांच हो सकती है। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल बैंक को कोई कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया है।
टिप्पणियाँ