एक और शिवसेना नेता ED के रडार पर, प्रवीण राउत की फर्म से कई करोड़ ट्रांसफर करने के सबूत
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने PMC बैंक घोटाले में जांच के दायरे को बढ़ाते हुए शिवसेना के पूर्व सांसद के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि इस सांसद के खाते में सीधे कई करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे। जल्द ही ED उन्हें समन कर पूछताछ के लिए तलब करने वाली है। इसी मामले में सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी से केंद्रीय जांच एजेंसी ने करीब साढ़े तीन घंटे पूछताछ की है।
ED सूत्रों की मानें तो प्रवीण राउत की एक फार्म ने एक ट्रस्ट में भी कई करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। इस ट्रस्ट को एक नामचीन राजनीतिक परिवार कंट्रोल करता है। ED को जांच में इस घोटाले में अंडरवर्ल्ड की भूमिका का भी पता चला है।
टिप्पणियाँ