DSP बेटी और इंस्पेक्टर पिता की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
एक पिता के लिए शायद इससे ज्यादा गर्व का पल नहीं हो सकता, जब वह बेटी को सैल्यूट करे। यह तस्वीर आंध्र प्रदेश के तिरुपति की है। सर्कल इंस्पेक्टर वाई श्याम सुंदर DSP बेटी जेसी प्रशांती को सैल्यूट कर रहे हैं। दोनों के चेहरों पर मुस्कान के साथ गर्व का भाव है। प्रशांति गुंटूर में पोस्टेड हैं। पिता-पुत्री इस समय राज्य पुलिस के ड्यूटी मीट 'इग्नाइट' में हिस्सा लेने के लिए तिरुपति में हैं।
टिप्पणियाँ