सीबीआई में रिश्वत का खेल डीएसपी इंस्पेक्टर गिरफ्तार
सहारनपुर और रुड़की के ठिकानों पर छापे नई दिल्ली सीबीआई ने एजेंसी के अंदर रिश्वतखोरी का कारोबार करने वाले अपने ही डीएसपी आरके ऋषि और इंस्पेक्टर कपिल धनखड़ को एक वकील के साथ गिरफ्तार किया है जांच एजेंसी ने बताया कि आरोपी अधिकारियों ने चार तीन सौ करोड़ रुपए के बैंक लोन की हेराफेरी में कंपनियों की मदद की तीनों को सीबीआई कोर्ट में पेशी के बाद 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया भेज दिया गया उधर सीबीआई ने ऋषि के यूपी स्थित सहारनपुर और उनकी पत्नी के रुड़की स्थित घरों पर छापे मारे सीबीआई ने ऋषि धनकड़ और वकील मनोहर मलिक सहित डिप्टी एसपी आरके सांगवान और अन्य वकील अरविंद कुमार गुप्ता के खिलाफ जांच को प्रभावित करने का मामला दर्ज किया है f.i.r. में श्री श्याम पल्प एंड बोर्ड मिल्स के अतिरिक्त निर्देशक मनदीप कौर ढिल्लों और फ्रास्ट इंटरनेशनल के निदेशकों पूजा देसाई और उदय देसाई के भी नाम है।
टिप्पणियाँ