श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम
🚩जय सत्य सनातन🚩
🌥️ 🚩युगाब्द-५१२२
🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९६⛅ 🚩विक्रम संवत-२०७७
⛅ 🚩तिथि - सप्तमी 06 जनवरी प्रातः 04:03 तक तत्पश्चात अष्टमी
⛅ दिनांक 05 जनवरी 2021
⛅ दिन - मंगलवार
⛅ शक संवत - 1942
⛅ अयन - दक्षिणायन
⛅ ऋतु - शिशिर
⛅ मास - पौष
⛅ पक्ष - कृष्ण
⛅ नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी शाम 06:21 तक तत्पश्चात हस्त
⛅ योग - शोभन 06 जनवरी प्रातः 03:01 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
⛅ राहुकाल - शाम 03:28 से शाम 04:49 तक
⛅ सूर्योदय - 07:18
⛅ सूर्यास्त - 18:09
⛅ दिशाशूल - उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण -
💥 विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌷 बुधवारी अष्टमी 🌷
➡ 06 जनवरी 2021 बुधवार को (सूर्योदय से रात्रि 02:07 तक) बुधवारी अष्टमी है ।
👉🏻 मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
🚩 सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
🚩 इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है। (शिव पुराण, विद्यश्वर संहिताः अध्याय 10)
🌷 मणिपुर केन्द्र कैसे विकसित करें 🌷
🌞 सूर्य को अर्घ्य देते समय नाभि में सूर्य का ध्यान कराने से मणिपुर केन्द्र ( ७ केन्द्रों का तीसरा केन्द्र) विकसित होगा। जीवनी शक्ति में लाभ होगा |
🌷 क्लेश कम करने के लिए 🌷
🏡 पोछा लगाते हैं घर में तो उस पानी में सैंधा नमक और थोड़ा गो-झरण दाल दे तो घर में क्लेश कम होता और शान्ति बढ़ती है.
टिप्पणियाँ