काँग्रेस: गणतंत्र दिवस पर झण्डारोहण किया
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग काँग्रेस के प्रदेश महासचिव लियाक़त चौधरी के सेक्टर 15 नयाबांस स्थित पार्टी कार्यालय पर 72 वे गणतंत्र दिवस पर झण्डारोहण किया गया, इस अवसर पर मुख्यरूप से उपस्थित वरिष्ठ नेता कुँवर नूर मोमहद ने सभी काँग्रेस के कार्यकर्ता सहित नोएडावासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते होये कहा है कि 26 जनवरी 1950 को भारत ने अपना भाग्य रचा था, उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज पूरे देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ है 72 साल पहले सविधान ने हमे लोकतांत्रिक गणराज्य दिया,इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शहाबुदीन,पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, वरिष्ट नेता कुँवर नूर मोमहद, प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव लियाक़त चौधरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सद्स्य सतेन्द्र शर्मा ,महासचिव यतेन्द्र शर्मा, सगठन प्रभारी उपाध्यक्ष ललित अवाना, महासचिव रिजवान चौधरी, ब्लॉक अध्य्क्ष जावेद खान, ब्लॉक अध्य्क्ष जीतू शर्मा, नेता विक्रम चौधरी, सुंदर कुमार,कृष्णपाल, सौरव अग्रवाल, कुलदीप अधाना आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ