सेक्टर 105: 1 सप्ताह में लावारिस कुत्तों ने 5 लोगों को काटा
नोएडा। सेक्टर 105 में लावारिस कुत्ते 1 सप्ताह में 5 लोगों को काट चुके हैं 70 के महासचिव दिव्य कृष्णात्रेय उर्फ दीपक शर्मा ने बताया कि निवासी इन कुत्तों से परेशान हैं पार्क जाने वालों और सड़क पर चलने वालों को लावारिस कुत्ते अपना निशाना बना रहे हैं बुधवार को 5 वर्षीय विकास को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया इसके अलावा गेट 3 पर तैनात गार्ड लेखराज समेत कई लोगों को कुत्ते काट चुके हैं सेक्टर के निवासी सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में शिकायत कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ