श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम
🚩जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२२ 🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९६ ⛅ 🚩विक्रम संवत-२०७७ ⛅ 🚩तिथि - तृतीया रात्रि 08:24 तक तत्पश्चात चतुर्थी ⛅ दिनांक 31 जनवरी 2021 ⛅ दिन - रविवार ⛅ विक्रम संवत - 2077 ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - उत्तरायण ⛅ ऋतु - शिशिर ⛅ मास - माघ ⛅ पक्ष - कृष्ण ⛅ नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी 01 फरवरी रात्रि 01:18 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी ⛅ योग - शोभन दोपहर 12:33 तक तत्पश्चात अतिगण्ड ⛅ राहुकाल - शाम 05:04 से शाम 06:28 तक ⛅ सूर्योदय - 07:17 ⛅ सूर्यास्त - 18:27 ⛅ दिशाशूल - पश्चिम दिशा में ⛅ व्रत पर्व विवरण - संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:05) 💥 विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) 🌷 विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए 🌷 👉 31 जनवरी 2021 रविवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:05) 🚩 शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मं...