रंगे हाथों पकड़े गए प्रेमी की पति ने की हत्या

अलीगढ़। सरसोल में रविवार देर शाम पत्नी संग रंगरेलियां मनाते रबूपुरा ग्रेनो निवासी प्रेमी को महिला के पति ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मूल रूप से लोधा निवासी सुंदर लाल का परिवार सारस और स्थित अग्रवाल ढाबा के सामने वाली गली में अपना मकान बनाकर रहता है। घर में पत्नी कमलेश के अलावा दो बेटे हरिओम व ललित हैं। सुंदरलाल खुद हिमाचल प्रदेश के एक बिस्किट फैक्ट्री में नौकरी करता है। कुछ समय पहले तक सुंदर लाल की पत्नी व बच्चे भी साथ ही रहते थे। लॉकडाउन के बाद से परिवार यही रह रहा है। रविवार देर शाम सुंदरलाल छुट्टी लेकर अचानक आ गया। जब वह घर पहुंचा तो उसके दोनों बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे। दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो दंग रह गया। उसकी पत्नी किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेमा लाख कर रही थी। यह देख सुंदरलाल ने आपा खो दिया। सुंदरलाल ने दरवाजा बंद कर उसे पीटना शुरू कर दिया। उसने बैट युवक के सिर में दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घर में झगड़ा होता देख उसका बड़ा बेटा पुलिस चौकी पहुंच गया और सूचना पर पुलिस भी आ गई, लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई। बाद में उसकी पहचान जेब में मिले कागजों व मोबाइल आदि के आधार पर आकलपुर, रबूपुरा निवासी विकास के रूप में हुई। 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता