पत्नी से विवाद पर पति ने की खुदकुशी
नोएडा। सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सज्जन फांसी के फंदे से उतारकर उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम करार मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-58 कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि लक्ष्य चौहान (25) सेक्टर-61 की एक सोसाइटी में परिवार के साथ रहते थे। अभी 1 माह पूर्व ही शादी हुई थी। वह सेक्टर-63 स्थित पिता की कंपनी में सहयोग करते थे। शनिवार रात उनका पत्नी के साथ विवाद हुआ था। उन्होंने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार की सुबह जब कमरा नहीं खुला तो खिड़की तोड़कर सज्जन कमरे में घुसे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद भी उन्हें सेक्टर-71 स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
टिप्पणियाँ