वुहान में फैले कोरोना की लाइव रिपोर्टिंग पर पत्रकार को जेल

शंघाई। चीन के शहर वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने पर लाइव स्ट्रीम रिपोर्टिंग दिखाने वाली महिला पत्रकार को 4 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है। झांग झान नाम की इस पत्रकार को रिपोर्टिंग के दौरान झगड़ा करने और कोरोना के संबंध में लोगों को भड़काने का आरोप लगाकर जेल भेजा गया है। फरवरी में इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी लाइफ रिपोर्ट और लेख बड़े स्तर पर शेयर किए गए। जिसके चलते अधिकारियों का ध्यान उसकी तरफ गया। सोमवार सुबह शंघाई पुडोंग न्यू डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट के बाहर लगभग एक दर्जन समर्थक और राजनयिक एकत्र हुए थे, लेकिन पुलिस ने अदालत के बाहर पत्रकारों को वहां से धकेलते हुए उन्हें तस्वीरें लेने और रिकॉर्डिंग करने से रोका 37 साल की झांग झान को शंघाई में एक संक्षिप्त सुनवाई के बाद सजा सुनाई गई। झांग के वकील रेन क्वानियु ने संवाददाताओं को अदालती कार्रवाई और फैसले के बारे में बताया। उन्होंने फैसले के खिलाफ अपील करने की भी बात कही है सुनवाई शुरू होने से पहले वकील  रेन क्वानियु ने कहा कि झांग का मानना है कि उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रयोग करने के लिए सताया जा रहा है। शुरुआती दौरे में कोरोना से निपटने को लेकर सरकार की आलोचनाओं को जहां सेंसर कर दिया गया। वहीं सरकार के प्रयासों पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले डॉक्टरों को चेतावनी दी गई। अब सरकारी मीडिया वायरस से निपटने में उठाए गए कदमों के लिए राष्ट्रपति शी चिनफिंग को श्रेय दे रहा है। झांग के वकील के मुताबिक उन्होंने जून में भूख हड़ताल शुरू की जिससे उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। 

हिरासत में लिए गए थे चार सिटीजन जर्नलिस्ट : झांग उन चार सिटीजन जर्नलिस्ट में से सजा पाने वाली पहली पत्रकार हैं। जिन्हें वुहान से रिपोर्टिंग करने के चलते पुलिस ने हिरासत में लिया था। अन्य तीन पत्रकारों के नाम - चेन क्यूशी, फांग बिन और ली जहुआ है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता