नोएडा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज के नेतृत्व में उद्यमियों के प्रतिनिधि मंडल ने नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुश्री नेहा शर्मा से मुलाकात कर मांग की कि सेक्टर 9 व 10 को व्यावसायिक किया जाए। इस बैठक के दौरान तरुण भारद्वाज ने सुश्री नेहा शर्मा को बताया कि मिक्स लैंड यूज पॉलिसी में भी अभी तक केवल "वाहन शोरूम" को ही अनुमति दी गई है, जिसका विस्तार कर फैक्ट्रियों में बैंक, वित्तीय संस्थान, इन्शुरन्स कम्पनी, एटीएम, गेस्ट हॉउस, रेस्तरां, अन्य उद्योग सहायक प्रतिष्ठान, कारपोरेट कार्यालय, फर्नीचर शोरूम, उद्योगों से जुड़े अन्य कार्यों को भी शामिल किया जाए। केवल वाहन शोरूम को मिक्स लैंड यूज़ में शामिल करने से ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह नीति किसी खास वर्ग को देख कर बनाई गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज ने कहा कि कोरोना काल की सबसे बड़ी मार उद्योगों पर पड़ी है और उद्योग की हालत आज अत्यंत खराब है, ऐसे में उनके लिए प्राधिकरण राहत बनकर आए ना कि आफत। प्राधिकरण को चाहिए कि औद्योगिक शहर नोएडा के विकास के कार्य करे जा...