संदेश

दिसंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किसान संगठनों में आपसी टूट बढ़ी तो सरकार नहीं झुकेगी

किसानों और सरकार के बीच बुधवार को सातवें दौर की बातचीत में दो मुद्दों पर रजामंदी बन गई। हालांकि, दो बड़े मुद्दों- कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग और मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP पर लीगल गारंटी को लेकर अभी भी रजामंदी नहीं बन पाई है। इस बीच, किसानों का एक बड़ा संगठन भारतीय किसान यूनियन-उग्राहां बाकी यूनियनों से अलग रुख अपनाए हुए है। माना जा रहा है कि अगर किसान संगठनों के बीच टूट बढ़ी तो सरकार बचे हुए दो मुद्दों पर ना झुके।

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम

🚩जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२२ 🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९६⛅  *🚩विक्रमसंवत-२०७७ ⛅ 🚩तिथि -  पूर्णिमा सुबह 08:57 तक तत्पश्चात प्रतिपदा  ⛅ दिनांक 30 दिसम्बर 2020 ⛅ दिन - बुधवार* ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - दक्षिणायन ⛅ ऋतु - शिशिर ⛅ मास - मार्गशीर्ष ⛅ पक्ष - शुक्ल  ⛅ नक्षत्र - आर्द्रा शाम 06:55 तक तत्पश्चात पुनर्वसु ⛅ योग - ब्रह्म शाम 03:44 तक तत्पश्चात इन्द्र ⛅ राहुकाल - दोपहर 12:41 से दोपहर 02:03 तक ⛅ सूर्योदय - 07:16  ⛅ सूर्यास्त - 18:06  ⛅ दिशाशूल - उत्तर दिशा में ⛅ *व्रत पर्व विवरण -   💥 विशेष - पूर्णिमा के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38) 🌷 बिल्ली रास्ता काट जाये तो 🌷 🐈 बिल्ली रास्ता काट जाये तो अपशकुन मत मानो ....राहु का वाहन है बिल्ली.... बिल्ली रास्ता काट जाये तो राहु देवता आ रहे हैं पीछे-पीछे मेरी मदद करने के लिए ...मेरा मनोबल बढाने के लिए एक बार मन में बोल दो " ॐ राहवे नमः " ...राहु का मंत्र है ...राहु भी खुश हो जायेंगे । 🌷 वास्तु शास्त्र 🌷 🏡 गाय में 33 कोटि देवी-देव...

tarun-advt

चित्र
 

सेक्टर 9 व 10 को व्यावसायिक घोषित किया जाए: तरुण भारद्वाज

चित्र
नोएडा। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज के नेतृत्व में उद्यमियों के प्रतिनिधि मंडल ने नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुश्री नेहा शर्मा से मुलाकात कर मांग की कि सेक्टर 9 व 10 को व्यावसायिक किया जाए।  इस बैठक के दौरान तरुण भारद्वाज ने सुश्री नेहा शर्मा को बताया कि मिक्स लैंड यूज पॉलिसी में भी अभी तक केवल "वाहन शोरूम" को ही अनुमति दी गई है, जिसका विस्तार कर फैक्ट्रियों में बैंक, वित्तीय संस्थान, इन्शुरन्स कम्पनी, एटीएम, गेस्ट हॉउस, रेस्तरां, अन्य उद्योग सहायक प्रतिष्ठान, कारपोरेट कार्यालय, फर्नीचर शोरूम, उद्योगों से जुड़े अन्य कार्यों को भी शामिल किया जाए। केवल वाहन शोरूम को मिक्स लैंड यूज़ में शामिल करने से ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह नीति किसी खास वर्ग को देख कर बनाई गई है।  कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज ने कहा कि कोरोना काल की सबसे बड़ी   मार उद्योगों पर पड़ी है और उद्योग की हालत आज अत्यंत खराब है, ऐसे में उनके लिए प्राधिकरण राहत बनकर आए ना कि आफत। प्राधिकरण को चाहिए कि औद्योगिक शहर नोएडा के विकास के कार्य करे जा...

सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी लगाना जरूरी

नोएडा। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सभी क्षेत्रों में कार्य कर दिखाया है। अब उत्तर प्रदेश के लोग भी दिल्ली जैसी सुविधाओं की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों में पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बूथ स्तर तक अपने संगठन को मजबूत करेगी। यह बातें दिल्ली के विधायक व जिला प्रभारी पंचायत चुनाव मदनलाल ने सेक्टर-29 स्थित प्रेस क्लब  में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने दिल्ली के मॉडल की चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में पिछले 7 वर्षों से बिजली के दाम बढ़ने नहीं दिए हैं। वहीं, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तरह महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, संजीव निगम, नोएडा महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत, दादरी प्रभारी हरदीप आदि मौजूद रहे। 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 119 वी बोर्ड बैठक आज आयोजित होगी। इसमें कई योजनाओं की शुरुआत और विकास कार्यों पर प्रस्ताव रखे जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, बकायेदारों, आवंटियों को वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। प्राधिकरण अपनी नीतियों में बदलाव कर प्रदेश सरकार की नीतियों को अमल मे ला सकता है। बिल्डरों को शून्यकाल का लाभ देने पर भी प्रस्ताव रखा जा सकता है। 

संदेश यात्रा निकाल रहे कांग्रेसी हिरासत में

ग्रेटर नोएडा। पार्टी के स्थापना दिवस पर कांग्रेस संदेश यात्रा निकाल रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। देर शाम सभी को रिहा किया गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रदेश सरकार के इशारे पर काम कर रही है। वही बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन की वजह से जनपद में लागू धारा 144 और कोविड-19 को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर सोमवार को कार्यकर्ता वैदपुरा में एकत्र हुए वहां राजेश पायलट की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद ध्वजारोहण किया गया। वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संदेश यात्रा निकालनी शुरू की। मनोज चौधरी का आरोप है कि पैदल मार्च कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी है। तानाशाही रवैया अपनाते हुए सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता शांति पूर्वक संदेश यात्रा निकाल रहे थे। पुलिस का तानाशाही रवैया ठीक नहीं है। 

डोमिनोज, मैकडॉनल्ड् सहित कई रेस्टोरेंट पर जुर्माना लगाया

नोएडा। ठोस कचरा प्रबंधन 2016 नियमों के अंतर्गत ब्लॉक बेस्ट जनरेटर के नियमों का उल्लंघन करने पर सोमवार को सेक्टर-18 के फास्ट फूड व रेस्टोरेंट पर प्राधिकरण ने 2.25 लाख का जुर्माना लगाया। नियम के तहत परिसर के अंदर गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करना व गीले कूड़े की प्रोसेसिंग करना अनिवार्य है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था। सेक्टर-18 में जन स्वास्थ्य विभाग को ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सहायक परियोजना अभियंता गौरव बंसल ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम एक्यूटस बैंक सेक्टर-18 पहुंची। यहां संस्थान का बेस्ट डोर टू डोर संग्रहण एजेंसी को न देकर रोड पर फैलाया जा रहा था। गंदगी फैलाने के लिए उस पर 25 हज़ार रूपये का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह डोमिनोज पिज़्ज़ा जुबलियंट फूड सेक्टर-18 भी कूड़ा सड़क पर डाल रहा था। इसलिए 25 हज़ार का जुर्माना गया, लेकिन मैकडॉनल्ड्स फैमिली रेस्टोरेंट में कूड़े के निस्तारण अथवा प्रोसेसिंग का कोई भी प्रावधान नहीं पाया गया। साथ ही बेस्ट को प्राधिकरण की ओर से निर्धारित वेंडर को न देकर कबाड़ी को दिया जा रहा था। प्रतिष्ठान ...

टीकाकरण : शारदा में बनेंगे सबसे ज्यादा बूथ

नोएडा। कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग जमीनी स्तर पर तैयारियों में जुटा है। ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में सर्वाधिक 10 से 12 बूथ सत्र बनाए जाएंगे। वहीं जिला अस्पताल में तीन जगह देखी हैं। लेकिन अब तक कोई स्थान तय नहीं हो सका है। सोमवार को स्वस्थ विभाग के अफसरों ने जिम्स और शारदा अस्पताल का निरीक्षण किया। विभाग के एक अफसर ने बताया कि शारदा अस्पताल में दंत चिकित्सा विभाग और अनूप ने विभाग की जगह चयनित की है। जिम्स में फर्स्ट फ्लोर पर खाली पड़ा वार्ड चिन्हित किया गया है। यहां तीन से 5 बूथ बनाए जाएंगे। जिला अस्पताल में भी 3 से 5 बूथ बनाए जाएंगे। जिला अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी के सामने रैन बसेरे के पास और 5 फ्लोर पर जगह उपलब्धता की बात कही है। लेकिन अभी कोई स्थान फाइनल नहीं हो सका है। चाइल्ड पीजीआई में पहले फ्लोर पर 4 से 6 बूथ बनाए जाएंगे। दादरी में एनटीपीसी, सीएचसी और एक निजी अस्पताल चयनित किया गया है। यहां 11 बूथ  बनाए जाएंगे।जेवर  में कैलाश अस्पताल में भी एक बूथ बनेगा। यथार्थ अस्पताल में चार और फोर्टिस में एक बूथ  बनाया जाएगा। अन्य अस्पताल...

किशोरी से दुष्कर्म का आरोप

नोएडा। ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र निवासी किशोरी का परिवार सोमवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा उन्होंने पड़ोसी युवक पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला छेड़छाड़ का है। और रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। एक और   ईकोटेक-3  क्षेत्र के गांव की रहने वाली किशोरी दसवीं की छात्रा है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी अक्सर छेड़छाड़ करता था। 16 दिसंबर को आरोपी ने किशोरी से दुष्कर्म किया। 

सीईओ बनी बिजनौर की नोडल प्रभारी

नोएडा। प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी को बिजनौर का नोडल प्रभारी बनाया गया है प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सीईओ को बिजनौर में किसानों से वार्ता करनी है। और इसकी रिपोर्ट देनी है। इसके लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को अलग-अलग जिले का प्रभार दिया गया है। जिसमें किसानों से वार्ता कर सरकार की बात रखनी है। 

मुन्ना बजरंगी व छोटा राजन की फोटो पर डाक टिकट के मामले में डाक सहायक निलंबित

कानपुर। प्रधान डाकघर से माई स्टांप योजना के तहत माफिया मुन्ना बजरंगी और छोटा राजन की फोटो पर बने डाक टिकट के मामले में डाक सहायक रजनीश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। चीफ पोस्टमास्टर हिमांशु कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। अन्य कर्मचारी पर भी दोष सिद्ध होता है तो उस पर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। हालांकि इस पर अभी संशय है कि विभाग द्वारा माफिया की फोटो लगे डाक टिकट को रद्द किया जाएगा या नहीं इन टिकट को आम डाक टिकट की तरह प्रयोग में लाया जा सकता है। अधिकारी इस पर कुछ भी बता नहीं रहे हैं। 

सऊदी : तेल और गैस का मिला नया खजाना

रियाद। दुनिया में सर्वाधिक तेल उत्पादन करने वाले सऊदी अरब द्वारा 2015 में अनेक देशों को बताए गए अनुमानित भंडार के 70 साल तक चलने का पता चला। लेकिन अब उनसे 4 नए तेल व गैस क्षेत्रों की खोज कर ली है। सऊदी अरब के उर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज बिन सलमान के रविवार को इसकी घोषणा करने के बाद दुनिया की निगाहें एक बार फिर एक देश पर लग गई है। सऊदी अरब के उत्तर पश्चिम उदाहरण के लिए भी तेल क्षेत्र में गैर परम्परिक तेल की खोज हुई है। यह शहर और देश के तेल उद्योग का एक प्रमुख प्रशंसक केंद्र है। यहां दो नंबर के कुए से हर दिन 4,452 बैरल कच्चा तेल और 32 लाख के स्टैंडर्ड क्यूबिक फीट प्राकृतिक गैस का उत्पादन होगा। कुएं नंबर-4 से 3,654 बैरल प्रतिदिन तेल और 16 लाख क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन होगा। इसी तरह कोई नंबर-3 का शुरुआती उत्पादन 2,747 बैरल प्रतिदिन और 30 लाख क्यूबिक फीट गैस उत्पादन होगा। इसी तरह चौथी खोज अल मिनहाज़ कुए पर स्थित अल-सराह तलाब में हुई है। यह दक्षिण-पश्चिम के घावर तेल क्षेत्र में हैं। 

1,500 और रोहिंग्या को निर्जन द्वीप पर भेजा

ढाका। बांग्लादश ने सोमवार को रोहिंग्या शरणार्थियों के दूसरे समूह को बंगाल की खाड़ी में स्थित एक निर्जन द्वीप पर भेजा है। मानव अधिकार समूहों द्वारा यह प्रक्रिया रोकी जाने की अपील के बावजूद बांग्लादेश सरकार के अधिकारियों ने 30 वर्षों में करीब 1,500  रोहिंग्या  को कॉक्स बाजार जिले में स्थित टेंपो से निकालकर इसे एकांत  द्वीप  पर भेज दिया। 

हिजबुल्ला ने दोगुनी की मिसाइल क्षमता

चित्र
बेरुत। लेबनान के हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह ने दावा किया है कि उसके संगठन ने 1 साल में अपनी मिसाइल क्षमता दोगुनी कर ली है।  उसने यह भी कहा कि इन मिसाइलों को हासिल करने से रोकने की इस तरह की कोशिशों को भी उसने नाकाम कर दिया है। बता दें कि हिजबुल्ला के इस्राइल के साथ कई संघर्ष हो चुके हैं। 

वुहान में फैले कोरोना की लाइव रिपोर्टिंग पर पत्रकार को जेल

शंघाई। चीन के शहर वुहान में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने पर लाइव स्ट्रीम रिपोर्टिंग दिखाने वाली महिला पत्रकार को 4 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है। झांग झान नाम की इस पत्रकार को रिपोर्टिंग के दौरान झगड़ा करने और कोरोना के संबंध में लोगों को भड़काने का आरोप लगाकर जेल भेजा गया है। फरवरी में इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी लाइफ रिपोर्ट और लेख बड़े स्तर पर शेयर किए गए। जिसके चलते अधिकारियों का ध्यान उसकी तरफ गया। सोमवार सुबह  शंघाई  पुडोंग न्यू डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स कोर्ट के बाहर लगभग एक दर्जन समर्थक और राजनयिक एकत्र हुए थे, लेकिन पुलिस ने अदालत के बाहर पत्रकारों को वहां से धकेलते हुए  उन्हें तस्वीरें लेने और रिकॉर्डिंग करने से रोका 37 साल की  झांग झान  को शंघाई में एक संक्षिप्त सुनवाई के बाद सजा सुनाई गई।  झांग  के वकील रेन क्वानियु ने संवाददाताओं को अदालती कार्रवाई और फैसले के बारे में बताया। उन्होंने फैसले के खिलाफ अपील करने की भी बात कही है सुनवाई शुरू होने से पहले वकील   रेन क्वानियु  ने कहा कि  झांग का...

लखनऊ: बच्चों से भीख मंगवाने वालों को अब यूपी पुलिस सिखाएगी सबक

 डीजीपी एच सी अवस्थी ने 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोहों के खिलाफ पुलिस अब अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मुद्दे पर प्रदेश पुलिस के मुखिया का ध्यान आकर्षित करते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की है। डीजीपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रदेश भर में इसको लेकर 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है। स्थानीय पुलिस के साथ ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व अन्य संस्थाएं इस अभियान के जरिए बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से मुक्त कराएगी।

लखनऊ: अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए यूपी में चलेगा विशेष अभियान

योगी सरकार ने अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्येक माह 1 सप्ताह का विशेष जांच अभियान चलाने का दिया निर्देश, अभियान की रिपोर्ट हर माह की 5 तारीख से पहले खनन निदेशालय भेजने का भी दिया निर्देश  रिपोर्ट भेजने के लिए सभी जिलों को एक प्रारूप भेजा गया  निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग डॉ रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में लिखा पत्र।

ब्रिटेन से लौटकर छिपने वालों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

बेंगलुरु। ब्रिटेन में कोरोनावायरस के अधिक संक्रमण स्वरूप सामने आने के बाद दुनिया भर मे दहशत फैली हुई है। भारत में भी इसको रोकने के लिए तमाम उपाय किए गए हैं। ब्रिटेन में आने वालों की जांच कराई जा रही है। हालांकि इनमें से कुछ ऐसे लोग भी हैं। जो लौटने के बाद चिप गए हैं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने सोमवार को संकेत दिया है। कि जो लोग जीत गए हैं। और अपने फोन बंद कर लिए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है। सुधाकर ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह ब्रिटेन से लौट आए सभी लोगों से अनुरोध कर रहे हैं। कि वे जिम्मेदार नागरिक की तरह प्रशासन के साथ सहयोग करें। और अपनी जांच कराएं। जांच नहीं करना और फोन बंद कर लेना अपराध है। अधिकारियो ने बताया कि राज्य में हाल ही में  ब्रिटेन से लौटे 300 लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वही महाराष्ट्र में 25 दिसंबर से पहले तक ब्रिटेन से आए 11 लोगों को संक्रमित पाया गया है। जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए इनके नमूनों को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईबी) भेजा गया है। 

नया साल 2021: यूपी में नए साल के जश्न पर लेनी होगी पुलिस की अनुमति

 उत्तर प्रदेश में 31 दिसम्बर की रात और एक जनवरी को नये साल का जश्न मनाने के लिए कोरोना को लेकर दिये गये दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करना होगा और इसके लिये पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी। इसके अलावा कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने वरिष्ठ अफसरों को पत्र लिखकर यह निर्देश दिया है। पत्र में अधिकारियों को अपने जिलों में कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। खुली जगह पर आयोजन होने पर क्षमता से 40 प्रतिशत लोग ही इकट्ठा हो सकेंगे। भेजे पत्र में कहा गया है कि नये साल के अवसर पर मनाये जाने वाले कोई भी कार्यक्रम संबंधित जिले के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को सूचना देकर ही आयोजित किए जाएं। अनुमति के समय ही आयोजक का नाम, पता, मोबाइल नंबर प्राप्त कर सूचीबद्घ कर लिया जाए और उनसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अनुमानित संख्या भी प्राप्त कर ली जाए। आयोजकों को कार्यक्रमों के संबंध में कोविड-19 से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों को भलीभांति अवगत करा दिया जाए। यह स्पष्ट कर दिया जाए कि...

कांग्रेस का स्थापना दिवस और राहुल इटली में!

चित्र
एक बार फिर से राहुल गांधी ने देशवासियों को दिखा दिया कि वे भारतीय राजनीति के कितने गंभीर खिलाड़ी हैं। कांग्रेस के नेता व नेहरू गांधी परिवार के वारिस किसान आंदोलन के बीच रविवार को निजी दौरे पर एक बार फिर से चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के फिर से होने वाले अध्यक्ष रविवार सुबह मिलान के लिए   रवाना हो गई, जबकि सोमवार को उसी कांग्रेस का 136  वा   स्थापना दिवस है जिसके अध्यक्ष बनने को आतुर हैं।  देश के इतिहास में देश को शायद ही इतना गंभीर नेता मिला है। गौरतलब है कि भाजपा सरकार पर किसानों को लेकर दे दनादन ट्वीट करने वाले राहुल गांधी की गंभीरता इसी बात से नजर आती है कि वे ना केवल किसानों के आंदोलन के बीच   अपनी नानी के घर के लिए रवाना हुए बल्कि सोमवार को उनकी ही पार्टी कांग्रेस का 136 वा स्थापना दिवस भी है जिसके एक बार फिर से अध्यक्ष बनने को आतुर है।  खुद कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष के रवैये  और कांग्रेस के भविष्य के लिए चिंतित हैं। देखा जाए तो कांग्रेस के भविष्य से ज्यादा चिंता उन्हें अपने भविष्य की है, जो उन्हें युव...

फेफड़े खराब कर रहा करोना

चित्र
कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों को दवाएं व एंटीबायोटिक न दी जाए, तो आगे चलकर वे पलमोनरी फाइब्रोसिस जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार हो सकते हैं क्योंकि यह फेफड़ों को बड़ी तेजी से डैमेज   करता है।  कोविड- 19  का जड़ से इलाज एक आदर्श वैक्सीन द्वारा ही संभव है, मगर वैक्सीन आने में अभी समय है जिन   वैक्सीनों   पर काम चल रहा है वे   बनाने के बाद कितनी कारगर होगी इस बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि कोरोना को ही अभी पूरी तरह पहचाना   नहीं जा सका है। कोरोना लगातार   विभिन्न लक्षण प्रकट कर रहा है। यह सिर्फ   खांसी , जुखाम , बुखार , सांस की तकलीफ का ही मामला नहीं है बल्कि यह फेफड़ों में फाइब्रोसिस पैदा करने और शरीर में खून के थक्के जमाने वाली बीमारी भी है।  कोरोना कमजोरी और ऑक्सीजन की भारी कमी पैदा कर रहा है, जिसके चलते कई अन्य बीमारियां उत्पन्न हो रही है लिहाजा , कोरोना वायरस   को पूरी तरह पहचानना और समझना   डॉक्टरों और वैज्ञानिकों की पहली चुनौती है कोरोना पर अनुसंधान के दौरान पता चला है कि डॉक्टर की सलाह पर कोरोना मरीज...

'367 डी' उठाती है कुछ बड़े सवाल!

चित्र
जोर जबरदस्ती यानी किसी की इच्छा के विरुद्ध उस पर हावी होना उससे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करना और यह जोर जबरजस्ती   स्त्री हो या पुरुष दोनों में से किसी के साथ भी   की जाए तो गुनाह है और अपराधी सजा का हकदार है।  367  डी में इसी की स्पष्ट व्याख्या देखकर कुछ सवालों को उठाया गया है। बॉलीवुड की ताजा रिलीज   367  डी एक सामाजिक कलंक में पुरुषों के साथ गैंगरेप के मामले को उठाया गया है। वैसे तो यह एकदम नया विषय है, मगर अटपटा लग सकता है। भला पुरुषों के साथ भी गैंगरेप होता है! कानून में महिलाओं के साथ गैंग रेप करने वालों के लिए सख्त सजा का प्रावधान है। भारतीय दंड संहिता की धारा   367  डी के तहत परिस्थितियों के अनुसार   10  साल से लेकर उम्र कैद तक की सजा का प्रावधान है, जिसे रेप पीड़िता को दिया जाता है मगर पुरुषों के साथ गैंग रेप करने वालों के लिए किसी सजा का प्रावधान नहीं है। कानून भी शायद ही मानता है कि पुरुषों के साथ रेप या गैंगरेप नहीं हो सकता।  कानून में बदलाव की जरूरत है। हमारे देश में महिलाओं के साथ होने वाली गैंग रेप की घटना आए दि...

CLASSIFIED- ADVT- NOIDA DARPAN

चित्र
 

RAHUL GANDHI- ADVT

चित्र
 

भारत भी सोवियत संघ की तरह टूट जाएगा : संजय राउत

मुंबई। शिवसेना के प्रवक्ता सांसद संजय राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों के बीच रिश्ते बिगड़ रहे हैं। अगर केंद्र सरकार को इसका अहसास नहीं हुआ तो सोवियत संघ की तरह हमारे देश के भी टुकड़े हो जाएंगे। राहुल के बयान पर भाजपा ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तो सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बयान से  किनारा कर लिया है। रावत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में सप्ताहिक कॉलम में 2020 की राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण करते हुए लिखाम, एक भाजपा नेता ने सनसनीखेज खुलासा किया कि कमलनाथ सरकार को गिरने में पीएम नरेंद्र मोदी ने विशेष प्रयास किया। अगर पीएम ही सरकारों को गिराने में रुचि लेते हैं तो क्या होगा ? केंद्र को एहसास नहीं है कि वह सियासी लाभ के लिए लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। तो देश सोवियत संघ की तरह ही टूट जाएगा। भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया कि शिवसेना मुस्लिम लीग की तरह बोल रही है। 

वाहनों पर जाति लिखने पर पाबंदी, चालान कटेगा

लखनऊ। राजधानी में जाति सूचक शब्द वाहनों पर लिखने के मामले में सबसे पहला चालन 'सक्सेनाजी' लिखी कार का काटा गया। नाका कोतवाली की पुलिस में यह चलन रविवार को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास बने चेक पोस्ट पर किया। पुलिस ने यह कार्यवाई प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी जातिसूचक शब्दों के वाहनों पर इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश के बाद की। मालूम हो कि प्रदेश में कार, बाइक, ट्रक, ट्रैक्टर, स्कूटी व रिक्शा पर जाति सूचक शब्द लिखने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि इस पर पहले से ही एमवी एक्ट की धारा 177 में प्रावधान है। लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु ने प्रधानमंत्री कार्यालय में स्थित की थी कि वाहनों पर जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल से सामाजिक ताने-बाने को खतरा हो रहा है।इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से सभी राज्यों को इस पर सख्ती से रोक लगाने का आदेश जारी हुआ। इसके बाद प्रदेश के अपर परिवहन आयुक्त ने जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र जारी कर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।  इसके तहत रविवार को नाका कोतवाली में तैनात दरोगा दीपक कुमार अशोक दुर्गापुरी मेट्रो स्टेश...

शाह ने पूर्व वित्त मंत्री की मूर्ति का अनावरण किया

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिवंगत अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जब वे संकट में पड़े तो बड़े भाई की तरह उबारा। बता दें कि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रहे जेटली 1999 से 2013 तक DDCA के अध्यक्ष रहे। उनके बाद रजत शर्मा DDCA प्रेसिडेंट बने। उन्होंने इस्तीफा दिया तो जेटली के बेटे रोहन को बिना विरोध अध्यक्ष चुना गया।  

भाजपा ने कहा- कांग्रेस स्थापना दिवस मना रही, राहुल 9-2-11 हुए

  कांग्रेस आज 136वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर राहुल गांधी के विदेश में होने पर भाजपा ने चुटकी ली है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर कहा- कांग्रेस इधर अपना 136 वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गए।

कमरे से मोबाइल व लैपटाप चोरी

नोएडा। फेस-3 कोतवाली क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले युवक के कमरे से अज्ञात चोर मोबाइल और लैपटॉप चुरा ले गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-66 स्थित मामूरा में राजेंद्र गौतम किराए के मकान में रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर है। शुक्रवार रात कमरे का ताला लगाकर घर के पास ही दुकान से सामान लेने गए। कुछ देर बाद वापस लौटे तो ताला टूटा था। कमरे में उनका चार्जिंग में लगा मोबाइल और लैपटॉप गायब था। 

पत्नी से विवाद पर पति ने की खुदकुशी

नोएडा। सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सज्जन फांसी के फंदे से उतारकर उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम करार मामले की जांच कर रही है। सेक्टर-58 कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि लक्ष्य चौहान (25) सेक्टर-61 की एक सोसाइटी में परिवार के साथ रहते थे। अभी 1 माह पूर्व ही शादी हुई थी। वह सेक्टर-63 स्थित पिता की कंपनी में सहयोग करते थे। शनिवार रात उनका पत्नी के साथ विवाद हुआ था। उन्होंने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। रविवार की सुबह जब कमरा नहीं खुला तो खिड़की तोड़कर सज्जन कमरे में घुसे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। इसके बाद भी उन्हें सेक्टर-71 स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। 

आप विधायक मदनलाल का स्वागत

नोएडा। महामाया फ्लाईओवर पर रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने विधायक मदनलाल का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। बता दें कि कस्तूरबा नगर दिल्ली के आप विधायक मदनलाल को जिला प्रभारी पंचायत चुनाव गौतम बुध नगर नियुक्त किया गया है। रविवार को वे दिल्ली से ग्रेटर नोएडा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन, संजीव निगम, कैलाश शर्मा, परशुराम चौधरी, प्रशांत रावत, हरदीप भाटी, डॉ. बीपी सिंह, प्रदीप सुनाईया, जयकिशन जयसवाल, हर्षित श्रीवास्तव, अनुज पाठक आदि मौजूद थे। 

पीलीभीत में 9 साल की बच्ची को बंधक बनाकर दुष्कर्म

पीलीभीत। एक गांव में 9 साल की बच्ची से हैवानियत की गई। शनिवार को वह बकरियां चराने गई थी। तभी आरोपी ने गन्ने के खेत में खींच लिया। बचने के लिए चीखी-चिल्लाई तो उसी के कपड़ों से उसके हाथ पैर बांध दिए। रविवार को बच्ची के मां-पिता बरेली से आए और आरोपित पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया। वह फरार है। दूसरी और बच्ची की हालत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गजरौला क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स बरेली में नौकरी करता है। उसकी पत्नी भी वही रहती है। उनकी 9 साल की बेटी व 12 साल का बेटा दादी के साथ गांव में रहता है। शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे बच्ची बकरियां चराने के लिए खेतों की तरफ गई थी। वही गांव की एक अन्य बच्ची भी मिल गई। दोनों खेत के पास बैठी थी, तभी सूरजपाल आया। उसने 9 साल की बच्ची को जबरन गन्ने के खेत में खींच लिया। उसी के कपड़ों से उसके हाथ-पैर बांधे। इसके बाद दुष्कर्म किया। आरोपित को देख दूसरी बच्ची वहां से भागी और गांव पहुंचकर पीड़िता के भाई को तलाशने लगी। 20-25 मिनट बाद वह मिला तो घटनाक्रम बताया। बच्चे बेहद सहमे हुए थे। इसलिए दादी को तुरंत नहीं बता सके। इस ...

एनसीपी में दो फाड़ रोकने को चीन का दल काठमांडू पहुंचा

काठमांडू। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी एनसीपी में दो फाड़ रोकने के लिए रविवार को चीन का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल काठमांडू पहुंच गया। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के अंतरराष्ट्रीय विभाग के उप मंत्री गोयल के नेतृत्व में आए इस प्रतिमा प्रतिनिधिमंडल के एजेंडे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि सत्तारूढ़ एनसीपी से जुड़े नेताओं के मुताबिक चीनी नेताओं की यात्रा का मुख्य उद्देश्य न केवल संसद भंग किए जाने के पैदा हुई राजनीति स्थिति का जायजा लेना है बल्कि पार्टी में दो फाड़ रोकना भी है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता की शुरुआत उस समय हुई, जब चीन समर्थक पीएम केपी शर्मा ओली ने पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' से मतभेदों के बाद पिछले हफ्ते संसद भंग करने की सिफारिश की थी। 

फोनरवा : आजीवन व संस्थापक सदस्यों को हटाने का मामला, अध्यक्ष व महासचिव को नोटिस

नोएडा। फोनरवा के आजीवन एवं संस्थापक सदस्यों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों कार्यकारिणी की बैठक में आजीवन और संस्थापक सदस्यों के मत के अधिकार को ध्वनि मत से खारिज कर दिया गया था। वही दूसरे गुट की शिकायत पर मेरठ स्थित डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय के इस संबंध में फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और महासचिव केके जैन को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह में जवाब मांगा है।  कार्यकारिणी की बैठक के बाद फोनरवा के दोनों गुटों के मतभेद सामने आ गए हैं। शिकायत करने वाले गुट ने कार्यकारिणी की बैठक को गैरकानूनी बताया है। इस संबंध में रविवार को एक प्रेस वार्ता की आयोजित की गई। इसमें शिकायतकर्ता व संस्थापक सदस्य पीसी जैन ने आरोप लगाया कि कार्यकारिणी की बैठक नियम विरुद्ध आयोजित लगाया की कार्यकारिणी की बैठक नियम विरुद्ध आयोजित की गई थी । बैठक में लिए गए निर्णय भी गलत है। संस्थापक सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव न तो कार्यकारिणी की बैठक के पास किया गया और न ही जनरल बोर्ड की बैठक में रखा गया। पहले बैठक सेक्टर-52 स्थित कार्यालय में बुलाई गई। समय नजदीक आने पर बैठक का स्थान बदल दिया ग...

रंगे हाथों पकड़े गए प्रेमी की पति ने की हत्या

अलीगढ़। सरसोल में रविवार देर शाम पत्नी संग रंगरेलियां मनाते रबूपुरा ग्रेनो निवासी प्रेमी को महिला के पति ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मूल रूप से लोधा निवासी सुंदर लाल का परिवार सारस और स्थित अग्रवाल ढाबा के सामने वाली गली में अपना मकान बनाकर रहता है। घर में पत्नी कमलेश के अलावा दो बेटे हरिओम व ललित हैं। सुंदरलाल खुद हिमाचल प्रदेश के एक बिस्किट फैक्ट्री में नौकरी करता है। कुछ समय पहले तक सुंदर लाल की पत्नी व बच्चे भी साथ ही रहते थे। लॉकडाउन के बाद से परिवार यही रह रहा है। रविवार देर शाम सुंदरलाल छुट्टी लेकर अचानक आ गया। जब वह घर पहुंचा तो उसके दोनों बच्चे दरवाजे पर खेल रहे थे। दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो दंग रह गया। उसकी पत्नी किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेमा लाख कर रही थी। यह देख सुंदरलाल ने आपा खो दिया। सुंदरलाल ने दरवाजा बंद कर उसे पीटना शुरू कर दिया। उसने बैट युवक के सिर में दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घर में झगड़ा होता देख उसका बड़ा बेटा पुलिस चौकी पहुंच गया और सूचना पर पुलिस भी आ गई, लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई। बाद में उसकी पहचान जेब में मिल...

हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बनने वालों का खत्म हो आरक्षण : साक्षी

पुरवा। सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बनाने वालों पर हमला बोला। कहा कि दोहरे आरक्षण का लाभ लेने के लिए कुछ लोग हिंदू धर्म को बदलकर ईसाई बनने हैं। ऐसे लोग का आरक्षण समाप्त होना चाहिए। वह रविवार को नगर पंचायत के दुर्गापुर में बनने वाले पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। किसी पार्टी का नाम लिए बिना सांसद ने कहा कि भाजपा, मां-बेटे व बाप-बेटे की तरह लिमिटेड कंपनी नहीं है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। सांसद ने कहा कि भाजपा पर दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगता था। जबकि भाजपा ने मुस्लिम समाज से अब्दुल कलाम को और दलित समाज के रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया सांसद ने आरोप लगाया कि 65 वर्षों से मुस्लिमों को बरगलाने का कार्य कांग्रेस कर रही है। 

मध्य प्रदेश में लव जिहाद पर नया कानून

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का कथित 'लव जिहाद' रोकने का कानून कोरोना के चलते अटक गया है। शिवराज सरकार आज से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में इसे लाने की तैयारी में थी। शनिवार को ही कैबिनेट ने इस बिल को मंजूरी दी गई। लेकिन, रविवार को पांच विधायकों और विधानसभा सचिवालय के 61 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज से शुरू हो रहा विधानसभा सत्र स्थगित कर दिया गया है। अब देखना होगा कि क्या शिवराज सरकार इसके लिए अध्यादेश लाती है या नहीं।  

बिहार की तरह ओवैसी फैक्टर काम करेगा या कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन पड़ेगा भारी

पश्चिम बंगाल में चुनाव की तारीखें अब नजदीक आ रही हैं। अगले साल अप्रैल मई में रणभेरी बजेगी। हाल ही में हुए बिहार चुनाव जीतने के बाद भाजपा का मनोबल हाई है। अब उसके सामने पश्चिम बंगाल में तृणमूल का किला ढहाने की चुनौती है। उसके बड़े नेताओं ने बंगाल में डेरा जमा लिया है। वहीं TMC भी भाजपा पर वार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस बीच कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी ने भी अपने गठबंधन का ऐलान कर दिया है। यानी पश्चिम बंगाल में इस बार TMC, भाजपा और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के बीच मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है।  

10 साल में किसान विकास पत्र योजना की रकम हो सकती है डबल

अगर आप एक सुरक्षित और जीरो रिस्क वाला निवेश खोज रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स 'किसान विकास पत्र' यानी KVP बेहतर विकल्प हो सकता है। किसान विकास पत्र भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जहां एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है। यह देश के सभी पोस्ट ऑफिस और बड़े बैंकों में मौजूद है। इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने यानी 10 साल 4 महीने है। इंडिया पोस्ट वेबसाइट indiapost.gov.in के अनुसार योजना में कम से कम एक हजार रुपए का निवेश होता है। इसके लिए अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन 50 हजार रुपए से अधिक के निवेश पर पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।  

जनता के दिल की बात समझने में मोदी जी जैसा दूसरा कोई नहीं : मणिपुर में शाह ने कहा

  गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मणिपुर में आईआईटी और मेडिकल कॉलेज की नींव रखी। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने यहां के लोगों को बिना कहे इनर परमिट दिया है। जनता के दिल की बात समझने में उनके जैसा दूसरा कोई नहीं है। शाह ने कहा पहले यहां बाढ़ आती थी, अब विकास हो रहा है।

कोरोना काल में छूटी पढ़ाई तो शुरू की मुफ्त पाठशाला

  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक प्राइवेट स्कूल चर्चा में है। यहां प्रबंधन अपने व्यवसायिक हितों के साथ सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन कर रहा है। यहां दो घंटे की पाठशाला शुरू की गई है जिसमें सिर्फ वही बच्चे पढ़ते हैं, जिनके माता-पिता की आंखों में अपने बेटे को पढ़ाने के सपने तो हैं, लेकिन उनका पेट पालना ही उनके लिए मुश्किल है। इन बच्चों को मुफ्त पढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में यहां 220 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। कभी इन बच्चों के लिए ABCD पढ़ पाना मुश्किल था, अब वे फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं। बच्चों को पढ़ाने के लिए आने वाली टीचरों का कहना है कि, सब कुछ पैसा नहीं होता है। हम चाहते हैं कि गरीब बच्चों का भविष्य संवार दें। क्योंकि ऐसा करने से दिल को सुकून मिलता है।

कोरोना से भी जानलेवा है वायु प्रदूषण

  वायु प्रदूषण कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक है। इसका सबूत हाल में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की एक रिपोर्ट में मिला है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में वायु प्रदूषण की वजह से भारत में 16.7 लाख लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा 2020 में देश में कोरोना महामारी से हुई कुल मौतों से करीब 12 गुना ज्यादा है। देश में कोरोना से अब तक 1.47 लाख लोगों की जान गई है। यही नहीं, वायु प्रदूषण के कारण देश को 2.60 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है। फिलहाल देश में करीब 14 करोड़ लोग खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत में ही हैं। ऐसे में खराब हवा स्वस्थ लोगों को भी बीमार बना रही है और पहले से बीमार लोगों के लिए जानलेवा बन रही है।

ट्रम्प बोले- मेलानिया सबसे खूबसूरत महिला, पर मैगजीन के कवर पर नहीं आईं

  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प को नजरअंदाज करने के लिए मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। ट्रम्प ने कहा- मेलानिया ट्रम्प अमेरिका के इतिहास की सबसे खूबसूरत फर्स्ट लेडी हैं। फिर भी पिछले 4 साल में उन्हें कभी किसी बड़ी मैगजीन ने अपने कवर पेज पर जगह नहीं दी। जबकि, बराक ओबामा के कार्यकाल में उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को 8 साल में 12 बड़ी मैगजीन ने कई बार अपने कवर पेज पर प्रकाशित किया था। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर कहा- यह अमेरिकी मीडिया का भेदभाव पूर्ण रवैया है। मेरे कार्यकाल में उन्हें किसी भी मैगजीन ने कवर पेज पर नहीं रखा और न किसी प्रकार का मौका दिया। लेकिन जब उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है, तब मीडिया मेलानिया ट्रम्प को महान बता रहा है।

राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाया

  मोदी सरकार का पूरा साल कोरोना से निपटने के लिए गाइडलाइन बनाने और देश को लॉक-अनलॉक करने में गुजर गया। इन सबके बीच सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए और कुछ नए कानून भी बनाए। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक तीन दिन पहले प्रधानमंत्री ने श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट बनाने का ऐलान किया। कोरोना के बीच संसद खुली और सरकार ने किसानों से जुड़े ताबड़तोड़ तीन कृषि बिल संसद में पास करवा लिए। अब इन्हीं बिलों के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं। आत्मनिर्भर भारत अभियान भी सरकार ने शुरू किया।  

कानून वापसी पर अड़े किसान ; 30 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे

  नए कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान 32 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं। किसान संगठन कानून वापसी पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि वे कानून में किसी भी तरह के संशोधन के लिए तैयार नहीं हैं, सरकार को इसे वापस ही लेना पड़ेगा। वहीं, क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में टोल स्थायी तौर पर खुले रहेंगे। 30 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर से ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। हम दिल्ली समेत पूरे देश के लोगों से अपील करते हैं कि यहां आकर हमारे साथ नया साल मनाएं।

कोविंद और मोदी ने सदैव अटल जाकर पूर्व PM को श्रद्धांजलि दी

  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 96वीं जयंती है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल स्मारक पहुंचकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई नेता मौजूद थे । इससे पहले PM मोदी ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, संसद में PM मोदी ने अटलजी पर आधारित एक किताब 'अटल बिहारी वाजपेयी इन पार्लियामेंट : अ कॉमेमोरेटिव वॉल्यूम' भी लॉन्च की।

तुर्की कंपनी ने इमरान सरकार से माफी मांगने को कहा

पाकिस्तान सरकार की हरकत से तुर्की की एक बड़ी कंपनी नाराज हो गई है। लाहौर में मौजूद इस कंपनी के ऑफिस पर मंगलवार को पुलिस ने रेड की थी। कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया था और इनसे मारपीट भी की गई थी। कंपनी का नाम अल्बायर्क एंड ओज्पैक ग्रुप है। कंपनी पर रेड के बाद इसके प्रोजेक्ट मैनेजर केग्री ओजेल ने पाकिस्तान सरकार को खत लिखकर माफी मांगने को कहा है। कंपनी ने अगली नीलामी में हिस्सा लेने से भी इनकार कर दिया।  

संसद भंग होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंची नेपाल की राजनीतिक लड़ाई

नेपाल में राजनीतिक संकट गहरा गया है। एक तरफ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की संसद भंग करने की सिफारिश को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने मंजूरी दे दी है। राष्ट्रपति ने दो चरणों में 30 अप्रैल और 10 मई को चुनाव का भी ऐलान कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर ओली के विरोधी और उनकी ही पार्टी के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड समेत विपक्षी पार्टियां ओली के फैसले के खिलाफ हैं। ये लोग ओली के फैसले को असंवैधानिक बता रहे हैं। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। पांच जजों की संवैधानिक पीठ शुक्रवार से इस मामले की सुनवाई करेगी।  

जो बंगाल में फायदा नहीं पहुंचने दे रहे, वे दिल्ली आकर किसानों की बात करते हैं : प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री   नरेंद्र मोदी ने 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) की किश्त के 18 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। अब वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग प्रदेशों के किसानों से बात कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि नए कृषि कानूनों से आपकी जमीन चली जाएगी। ऐसे लोगों की बातों में नहीं आएं। कुछ नेता किसानों के नाम पर अपना एजेंडा चला रहे हैं।

सरकार की नई चिट्ठी पर किसान आज फैसला ले सकते हैं

  कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को आज एक महीना हो गया है। सरकार से बातचीत के न्योते की नई चिट्ठी पर किसान आज फैसला ले सकते हैं। सरकार की तरफ से गुरुवार को चिट्ठी लिखी गई थी। इसमें कहा कि किसान नेता बातचीत के लिए तारीख और समय तय कर बताएं। लेकिन, मांगें पूरी नहीं होते देख किसानों ने विरोध तेज कर दिया है। हरियाणा में आज से 3 दिन तक टोल फ्री करेंगे। 8 दिन में सरकार ने किसानों को तीसरी चिट्‌ठी लिखी है। इसमें लिखा है कि तीनों कानूनों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस पर लिखित भरोसा देने को तैयार हैं, लेकिन इस बारे में कृषि कानूनों से अलग नई मांग रखना ठीक नहीं।

कोरोना वैक्सीन को लेकर मुस्लिमों, यहूदियों और ईसाइयों के कुछ धड़ों में विरोध

  कोरोना वैक्सीन जिस तेजी से अप्रूव हो रही हैं और वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है, उसी रफ्तार से उससे जुड़े विवाद भी सामने आ रहे हैं। नया विवाद वैक्सीन में इस्तेमाल होने वाले जिलेटिन को लेकर है, जो सुअर के गोश्त से बनाया जाता है। मुस्लिम देशों और संगठनों को इस पर आपत्ति है। वहीं, क्रिश्चियन कैथोलिक्स में इस बात को लेकर गुस्सा है कि कुछ वैक्सीन में अबॉर्ट किए गए भ्रूण से मिले सेल्स का इस्तेमाल किया है। इन विवादों के बीच अलग-अलग देशों में सरकारें और धार्मिक संगठन भी सक्रिय हो गए हैं, ताकि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संदेह या फेक न्यूज प्रसारित न हो जाए। UAE में देश के सर्वोच्च धार्मिक संगठन फतवा काउंसिल ने कहा कि वैक्सीन में पोर्क जिलेटिन का इस्तेमाल हुआ भी होगा, तो वैक्सीन खानी थोड़ी है। यह तो दवा है। इंजेक्शन के तौर पर लगेगी। वहीं, इजराइल में यहूदी धार्मिक संगठन भी जिलेटिन से जुड़े विरोध को दूर करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। कैथोलिक्स के संदेहों को दूर करने का जिम्मा वेटिकन ने उठाया है।

9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रु. ट्रांसफर करेंगे PM मोदी

  एक तरफ कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है, तो वहीं, केंद्र सरकार आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) की किश्त जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की किश्त ट्रांसफर करेंगे। हर किसान के खाते में 2-2 हजार रुपए जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 6 राज्यों के किसानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात भी करेंगे। इस कार्यक्रम को देशभर के 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को दिखाया जाएगा।

उपभोक्ता आयोग ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लगाया 70 हज़ार ररूपये का जुर्माना

ग्रेटर नोएडा। नोएडा के सेक्टर-19 में सड़क पर जलभराव होने से घर में पानी घुसने और सामान खराब होने के एक मामले में उपभोक्ता आयोग ने नोएडा प्राधिकरण पर 60 हज़ार रूपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही 10 हज़ार रूपये मानसिक प्रताड़ना व 1000 रुपए खर्च के रुप में भुगतान का आदेश दिया है। नोएडा के सेक्टर-19 निवासी अनिल गर्ग ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ, चीफ इंजीनियर (जल एवं सिविल) के खिलाफ जिला उपभोक्ता आयोग में वाद दायर किया था। आरोप था कि उनके मकान के पास सड़क पर जलभराव होने से पानी घर के अंदर पहुंच जाता था इससे आवागमन में दिक्कत के साथ ही घर में रखा सामान खराब हो जाता था। अनिल क्षतिपूर्ति के रूप में करीब 10 लाखरूपये की मांग की थी। आयोग ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद माना की शिकायतकर्ता 'उपभोक्ता' की परिभाषा के तहत आता है। नालियों को साफ करना, नागरिक की सुविधाओं का रखरखाव, कूड़ा एवं जलभराव, सड़क आदि निर्माण की प्रधीकरण है।  वही, जलभराव से महामारी का प्रसार हो सकता है। ऐसे कार्यों को सार्वजनिक, प्राधिकरणों, नगर निकायों अथवा सरकार के बिना संपन्न नहीं कि...

यमुना एक्सप्रेस वे पर भी फास्टैग होगा लागू

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर भी फास्टैग प्रणाली लागू की जाएगी। अभी तक जेपी कंपनी इसके लिए तैयार नहीं थी, लेकिन हाल ही में यमुना प्राधिकरण के साथ बातचीत के बाद कंपनी इसे लगाने के लिए तैयार हो गई है। 1 जनवरी से देशभर में सभी राजमार्गों पर टोल पार करने के लिए  फास्टैग अनिवार्य होगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर फास्टैग लगाने के लिए जेपी कंपनी भी तैयार हो गई है। 

20 जनवरी को लगेगा कंपलीशन सर्टिफिकेट कैंप

ग्रेटर नोएडा।  ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण 30 जनवरी को कंपलीशन सर्टिफिकेट (सीसी) कैंप लगाएगा। कैंप में औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-1, एक्सटेंशन व एक्सटेंशन-1 के आवंटियों के अलावा संस्थागत श्रेणी के तहत सेक्टर-नालेज पार्क-1 व नालेज पार्क-2 के आवंटियों के लिए नक्शा स्वीकृति व कंपलीशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 

पुलिस आयुक्त ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

नोएडा। गौतमबुधनगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह बुधवार रात सेक्टर 15 पहुंचे। उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल बांटे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चला रहा है। जरुरतमंदो को कंबल वितरित किए जा रहे हैं। बुधवार को अभियान चलाकर कई जरुरतमंदो को कंबल वितरित किए हैं। 

ग्रेटर नोएडा रहा देश का सबसे प्रदूषित शहर

ग्रेटर नोएडा। जिले में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 476 और नोएडा का 462 दर्ज किया गया। इसमें ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा जबकि नोएडा तीसरे स्थान पर रहा। 

घूसखोरी में आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

जयपुर। पाकिस्तान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने घूस लेने के आरोप में बुधवार को बारा के पूर्व कलेक्टर आईएएस अधिकारी इंद्रसिंह राव को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने सिंह के निजी सहायक को 1.4 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। उसने बताया था कि मैं कलेक्टर के लिए वसूली कर रहा है। इसके बाद सिंह को पद से हटा दिया गया था। 

आनंद शर्मा हिमाचल कांग्रेस की राजनीतिक व समन्वय कमेटी से बाहर

शिमला। हाईकमान ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के नेतृत्व में राजनीतिक मामलों की कमेटी, समन्वय और अनुशासन कमेटी बनाई है। अनुशासन कमेटी से विधायक कर्नल धनीराम शांडिल को हटाकर विप्लव ठाकुर को इसका अध्यक्ष बनाया है। राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा को राजनीतिक मामले और समन्वय कमेटी के बाहर कर दिया गया है। तीनों कमेटियों की बैठके पार्टी प्रभारी और एआईसीसी महासचिव राजीव शुक्ला के नेतृत्व में होगी। उल्लेखनीय है कि शर्मा समेत 23 वरिष्ठ नेताओं ने कुछ समय पहले कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नेतृत्व के मुद्दे पर सवाल उठाए थे। 

कई दुश्मनों को एक साथ मार गिराएगी एमआरएसएएम

भारत में बुधवार को ओडिशा के चांदीपुर से जमीन से हवा में मार करने वाली मध्यम रेंज की शक्तिशाली मिसाइल (एमआरएसएएम-मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल) का सफल परीक्षण किया। कई विशिष्ट क्षमताओं से लैस यह मिसाइल 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाली किसी भी मिसाइल, लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन, निगरानी विमानों और हवाई शत्रुओ को मार गिराने में सक्षम है। बता दे, मिसाइल का 17 मई 2019 को नौसेना के जहाज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था। मिसा इल के लिए तुरंत विध्वंसक क्षमता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके परीक्षण के लिए प्रशासन ने चांदीपुर के परीक्षण केंद्र के निकट स्थित चार पंचायतों के 8 गांवों के 10000 लोगों को अस्थाई शिविरों में भेज दिया था, ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे। ऐसे किया गया परीक्षण :चांदीपुर के लांचिंग पैड एलसी-1 से इसके परीक्षण के लिए बंसी नामक एक अनमैंड एयर व्हीकल (यूएवी) को हवा में उड़ाया गया, जिस पर सटीक निशाना लगाते हुए एमआरएसएएम ने ध्वस्त कर दिया। इस मिसाइल को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीस के सहयोग...