चालान के नाम पर उगाही का आरोप
नोएडा। एक व्यक्ति ने करीब 44 सेकंड का वीडियो चैट कर कोतवाली फेस-3 पुलिसकर्मी द्वारा चालान के नाम पर उगाही का आरोप लगाया है। इंटरनेट मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिस कर्मी दिख रहा है। ट्वीट पर मिली शिकायत के बाद कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से ट्विटर पर जवाब दिया गया कि इस मामले की जांच एसीपी प्रथम सेंट्रल नोएडा कर रहे हैं। उधर एसीपी प्रथम चरण नोएडा का कहना है कि प्राथमिक जांच के आरोप की सत्यता नहीं प्रतीत हो रही है।
टिप्पणियाँ