एमएलसी चुनाव के लिए प्रचार तेज
दादरी। एमएलसी चुनाव में मात्र 10-11 दिन शेष है। प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ स्कूल कॉलेज पहुंचकर अपने-अपने पक्ष में वोट मांगे।
शिक्षक संघ (ठुकराई गुट) गौतम बुध नगर की प्रचार टीम ने एमएलसी शिक्षक सीट से प्रत्याशी डॉ. उमेश चंद त्यागी एवं स्नातक सीट से प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने दादरी कोतवाली क्षेत्र के एमसी गोपीचंद स्कूल खेड़ी, डीएवी इंटर कॉलेज खेड़ी,नेताजी सुभाष चंद इंटर कॉलेज खेड़ी-भनौता,नेशनल मॉडल स्कूल सैनी गांव।संत विनोवा इंटर कॉलेज वैदपुरा, प्रेम राज पब्लिक स्कूल सादुल्लापुर, जनता इंटर कॉलेज रोजा गांव, संस्कार पब्लिक स्कूल जलालपुर, शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल जलालपुर, राम हरि पब्लिक स्कूल मिलक लच्छी व ब्लूम पब्लिक स्कूल मिलक लच्छी गांव में संपर्क किया।
टिप्पणियाँ