बालाजी व तरुण ऑयल मिलों पर जीएसटी के छापे

 शहर के 2 ऑइल्स इंडस्ट्रियों पर ग्वालियर से आई जीएसटी विभाग की टीमों ने छापामार कार्रवाई की। सुबह से चालू हुई कार्रवाई देर शाम तक चली। इस दौरान टीम में शामिल अफसरों ने सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। खबर है कि करोड़ों आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) पकड़ में आई है, लेकिन अफसर इसका खुलासा शनिवार को करेंगे। जानकारी के अनुसार शहर की बालाजी ऑइल्स मिल व तरुण ऑइल्स मिल के संचालकों की फैक्टरियों, दफ्तरों व घरों पर ग्वालियर से आई जीएसटी की टीमों ने शुक्रवार सुबह 8 बजे छापामार कार्रवाई की। पहले जीएसटी अफसर सिटी कोतवाली व सिविल लाइन पहुंचे।

यहां से इन्होंने फोर्स मांगा तो पुलिस लाइन से इन्हें फोर्स उपलब्ध कराया गया। इसके बाद 4 टीमों ने बालाजी ऑइल्स मिल व इनके संचालकों के घरों के साथ दफ्तरों पर भी छापा मारा। इस दौरान जांच टीमों ने 4 जगहों से दस्तावेज खंगाले, जिसमें करोड़ों रुपए के फजी बिलों के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट हड़पे जाने का मामला सामने आया। वहीं तेल मिल संचालकों पर कार्रवाई के बीच जीएसटी टीम ग्वालियर लौट गईं। टीमों ने दोनों मिल संचालकों के दस्तावेज सीज कर दिए हैं। शनिवार को दोबारा कार्रवाई की जाएगी। जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर यूएस वैस का कहना है कि हम शनिवार को कार्रवाई के बाद आपको पूरी जानकारी देंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता