सीएमओ कार्यालय से कंप्यूटर सिस्टम चोरी
नोएडा। सेक्टर-39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से कंप्यूटर सिस्टम चोरी हो गया है। हालांकि विभागीय अधिकारी इसे छिपा रहे हैं इसके चलते दीपावली की रात हुई घटना के बाद से अब तक पुलिस से चोरी की शिकायत नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कार्यालयों में शहरी अग्रिम मिशन से अज्ञात चोर दीपावली की रात को कंप्यूटर सिस्टम चुरा कर ले गए। इन कंप्यूटरो में दिव्यांगों, जो गैर संचारी रोग के मरीज का विवरण दर्ज था। मरीजों के पिछले 10 वर्ष का डाटा था। ऐसे में दोबारा से इन मरीजों को आगरा जुटा विभाग के लिए मुश्किल होगा। इसलिए विभागीय अधिकारी चिंतित हैं। मीडियम और डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि मामले में विभिन्न स्तर से कार्रवाई हो रही है।
टिप्पणियाँ