मुखबिरी के दोषी मिले विनय तिवारी व केके शर्मा
कानपुर। बिकरू कांड में आरोपित बनाए गए तत्कालीन एसओ चौबेपुर बिनय तिवारी और हल्का प्रभारी केके शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच पूरी हो गई है एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार की जांच में दोनों को मुखबिरी और लापरवाही का दोषी माना गया है। विभागीय जांच के बाद अब इनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू हो सकती है। दो जुलाई की रात बिकरू कांड के बाद तत्कालीन एसओ और हल्का प्रभारी केके शर्मा की भूमिका संदिग्ध मिली थी। इनकी बातचीत के ऑडियो वायरल हुए थे। प्रारंभिक जांच में इन्हें दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और मामले की जांच एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई थी। एसपी ग्रामीण की जांच में दोनों दोषी पाए गए हैं। शनिवार को एसपी ग्रामीण ने एसएसपी डॉ प्रीतेंद्र सिंह को जांच रिपोर्ट सौंप दी। इसमें दोनों पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट बतौर साक्ष्य पेश की गई है। बताया गया है कि दो जुलाई को हलका प्रभारी केके शर्मा की विकास दुबे से करीब पांच बार बात हुई थी। जांच रिपोर्ट में केके शर्मा को मुखबीर माना गया है जिसने दबिश की सूचना विकास को दी थी। दो जुलाई को विनय तिवारी से भी विकास की बातचीत के साक्ष्य मिले हैं विनय ने किसी दूसरे के मोबाइल से विकास से बात की थी। सूत्रों के मुताबिक विनय तिवारी और केके शर्मा के खिलाफ अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड अपील नियमावली 1991 के नियम 14 (1) तहत कार्रबाई होगी। दोनों की बर्खास्तगी तक की कार्यवाई हो सकती है।
टिप्पणियाँ