गूगल, ट्यूटर व फेसबुक ने दी पाकिस्तान छोड़ने की धमकी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इंटरनेट मीडिया पर सरकार के कठोर नियम बनाएं जाने के बाद गूगल, ट्विटर व फेसबुक जैसी कंपनियों ने देश को छोड़ने की धमकी दी है। डॉन अखबार के अनुसार, इंटरनेट मीडिया संगठन एशिया इंटरनेट कोलिशन (एआईसी) ने कहा है कि पाकिस्तान की सरकार ने जो नियम बनाए हैं, वे पूरी तरह से अपारदर्शी हैं। यह संगठन फेसबुक, गूगल और ट्विटर का प्रतिनिधित्व करता है। पाकिस्तान की सरकार ने हाल ही मे रिमूवल एंड ब्लॉकिंग ऑफ अन-लॉफुल कंटेंट (प्रोसीजर, ओवरसाइट एंड सेफगार्ड) रूल्स 2020 बनाया है इसलिए नियम के तहत सरकारी एजेंसियों व अधिकारियों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। नए नियम के तहत इंटरनेट मीडिया कंपनी को सरकार द्वारा बनाई गई विशेष एजेंसी को किसी भी सूचना या डाटा को डि-क्रिप्टेड और पठनीय फॉर्मेट में उपलब्ध कराना आवश्यक कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ