थाईलैंड में मौज मस्ती छुपाने के लिए पासपोर्ट के पेज फाड़े
नई दिल्ली। वाराणसी (यूपी) का व्यवसाय पत्नी से थाईलैंड में मौज-मस्ती को छिपा कर रखना चाहता था। वह दो-तीन बार थाईलैंड गया था। पत्नी को इसका पता नहीं चल जाए इसके लिए उसने पासपोर्ट मैं से थाईलैंड की यात्रा की पेज भी फाड़ दिए थे। आरोपी की पोल आईजीआई एयरपोर्ट पर शनिवार को उस समय खुल गई। जब वह पत्नी के साथ दुबई घूमने जा रहा था। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में जमानत पर छोड़ दिया। पुलिस ने पासपोर्ट जप्त कर लिया है। इस कारण दंपती दुबई नहीं जा पाए। आईजीआई एयरपोर्ट जीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि व्यवसाई आकाश वर्मा (29), नई बस्ती, लूसा रोड़, वाराणसी के रहने वाले हैं। उनकी पिछली बार की शादी हुई है और वाराणसी में महिलाओं के श्रंगार के सामान का व्यवसाय करते हैं। वह शनिवार को घूमने के लिए पत्नी के साथ दुबई जा रहे थे।
टिप्पणियाँ