20 करोड़ की धोखाधड़ी में सीबीआई ने दर्ज किया केस
देहरादून। सीबीआई के स्थानीय शाखा ने बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली के किराना कारोबारी समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला यूनियन बैंक से करीब 20 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का है। आरोपियों मैं किराना फर्म, फर्म का मालिक, गारंटर और कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारी भी शामिल है। सीबीआई की देहरादून शाखा से मिली जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक के रीजनल मैनेजर सरोज दास ने ज्वाइंट डायरेक्टर (सीबीआई) लखनऊ से शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार दिल्ली के गोविंदा इंटरनेशनल फर्म ने 2017 में गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित यूनियन बैंक से क्रेडिट लिमिट (संपत्ति के सापेक्ष बैंक उधार यानी लोन) के लिए आवेदन किया था।
टिप्पणियाँ