संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उज्जैन के कानाखेड़ी में युवक की हत्या

उज्जैन। झारड़ा थाना क्षेत्र के कानाखेड़ी निवासी रमेश पिता भैरूलाल (23) की खून से लथपथ लाश गांव के बाहर श्मशान के पास मिली। वह बुधवार को गुजरात से काम करके लौटा था।   एसडीओपी आरके राय ने बताया कि रमेश दो हफ्ते पहले गुजरात मजदूरी करने गया था। बुधवार को वह घर लौटा था। अगले दिन उसका बड़ा भाई चंदर सिंह गांव से बाहर मजदूरी करने गया। शाम को लौटा तो रमेश घर पर नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि वह तो सुबह से निकला है। जब अंधेरा होने लगा तो चंदर ने उसे खोजना शुरू किया। इसी बीच किसी ने उसे बताया कि रमेश गांव के बाहर श्मशान पर बेहोश पड़ा है। इस बात की खबर फैलते ही गांव वालों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी आ गई। रमेश को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  घटनास्थल के करीब 300 गज की दूरी पर पुलिस को एक शर्ट मिली है, जिस पर खून के धब्बे लगे हैं। पुलिस को आशंका है कि यह शर्ट हत्यारे की हो सकती है।  

होशंगाबाद में सड़क पर 12 साल के बच्चे समेत तीन को मां के सामने ट्रैक्टर से कुचल दिया

होशंगाबाद।   सिवनी मालवा क्षेत्र के आयपा गांव में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाइयों ने 12 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की हत्या कर दी।  आरोपियों ने युवकों की मां की आंखों के सामने ही उन्हें ट्रैक्टर से कुचल डाला।  गांव में कुंवर सिंह और राजेंद्र सिंह पिता बालाराम  ने  करीब डेढ़ साल पहले आरोपी अनवर यदुवंशी के घर के पास डेढ़ एकड़ जमीन खरीदी थी, तभी से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गए। अनवर और कुंवर सिंह आपस में चचेरे भाई थे। रास्ते पर आने-जाने और पानी निकासी से आए दिन दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहता था।   कुछ दिन पहले पुलिस ने आरोपियों का अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ लिया था। आरोपियों को शक था कुंवर और राजेंद्र ने ही पुलिस को शिकायत की है।  

भाई ने बहन को मौत के घाट उतारा : प्रेम संबंध

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में एक युवक ने अपनी सगी बहन की फावड़े से काटकर उसकी हत्‍या कर दी। युवती का प्रेम संबंध गांव के ही एक युवक से था, जिसे लेकर युवती का भाई काफी नाराज था। देर रात युवक से संबंध को लेकर भाई-बहन में कहासुनी हुई, जिसके बाद भाई ने फावड़े से वार कर बहन को मौत की नींद सुला दिया। वारदात के बाद हत्यारोपी युवक ने खुद ही पुलिस को फोन कर इसकी सूचना भी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मृतक युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बालाजी व तरुण ऑयल मिलों पर जीएसटी के छापे

  शहर के 2 ऑइल्स इंडस्ट्रियों पर ग्वालियर से आई जीएसटी विभाग की टीमों ने छापामार कार्रवाई की। सुबह से चालू हुई कार्रवाई देर शाम तक चली। इस दौरान टीम में शामिल अफसरों ने सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। खबर है कि करोड़ों आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) पकड़ में आई है, लेकिन अफसर इसका खुलासा शनिवार को करेंगे। जानकारी के अनुसार शहर की बालाजी ऑइल्स मिल व तरुण ऑइल्स मिल के संचालकों की फैक्टरियों, दफ्तरों व घरों पर ग्वालियर से आई जीएसटी की टीमों ने शुक्रवार सुबह 8 बजे छापामार कार्रवाई की। पहले जीएसटी अफसर सिटी कोतवाली व सिविल लाइन पहुंचे। यहां से इन्होंने फोर्स मांगा तो पुलिस लाइन से इन्हें फोर्स उपलब्ध कराया गया। इसके बाद 4 टीमों ने बालाजी ऑइल्स मिल व इनके संचालकों के घरों के साथ दफ्तरों पर भी छापा मारा। इस दौरान जांच टीमों ने 4 जगहों से दस्तावेज खंगाले, जिसमें करोड़ों रुपए के फजी बिलों के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट हड़पे जाने का मामला सामने आया। वहीं तेल मिल संचालकों पर कार्रवाई के बीच जीएसटी टीम ग्वालियर लौट गईं। टीमों ने दोनों मिल संचालकों के दस्तावेज सीज कर दिए हैं। शनिवार को दोबारा क...

एमआरपी से ज्यादा कीमत पर शराब बेचना पड़ा महंगा

  एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग गंभीर हुआ है। बीते दो दिन में 37 दुकानों का रिकॉर्ड जांच में लेकर 13 शराब दुकानों के लाइसेंस एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। अन्य शराब दुकानों पर भी जल्द कार्रवाई होनी है। शहर और देहात में करीब 125 देशी और अंग्रेजी शराब दुकानें हैं। कोरोना महामारी की पाबंदी हटने के बाद जब दुकानें खुलीं, तो लगातार महंगी शराब बेचने की बात सामने आती रही। दुकानें खुलने के बाद कीमतों को लेकर शराब दुकानदारों और ग्राहकों के बीच विवाद की स्थिति भी बनती रही, पर आबकारी विभाग ने एक्शन नहीं लिया। कुछ समय पहले विभाग ने समस्या के समाधान के लिए सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगवाई थी। इसके बाद भी दुकानदार खुलेआम एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचते रहे। अगस्त से लेकर नवंबर माह तक कुल 37 शिकायतें विभाग के पास पहुंची थीं। इसी को संज्ञान में लेकर विभाग ने जांच के बाद 13 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनके लाइसेंस एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। अन्य शिकायतों की भी जांच जारी है।

to let office space

चित्र
 

advt- kids mail

चित्र
 

लव जिहादियों को कानून बनाकर ठीक करेंगे: शिवराज

  यूपी की योगी सरकार की तर्ज पर लव जिहादियों के खिलाफ सख्त कानून बनाने के अपने बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को भी कायम रहे। वे गुरुवार को उज्जैन के औद्योगिक क्षेत्र नागदा में थे। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रेम के नाम पर धर्मान्तरण का पाप करते हैं, बहन-बेटियों को बहलाते-फुसलाते हैं। ऐसे बदमाशों को लव जिहाद कानून बनाकर ठीक कर दिया जाएगा, ताकि भविष्य में वे बहन-बेटियों की अस्मत खिलवाड़ नहीं कर सकें। लव जिहादी सावधान हो जाएं। उन्होंने बताया कि लव जिहाद रोकने के लिए धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पर सरकार काम कर रही है। मसौदा तैयार है। जल्द ही, विधानसभा सत्र में इसे पेश कर कानूनी रूप दे दिया जाएगा।

धर्म परिवर्तन के ऑर्डिनेंस को राज्यपाल की मंजूरी

  उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को मंजूरी दे दी। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद अब लव जिहाद अपराध की श्रेणी में आ गया है। इसके तहत दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की सजा दी जा सकती है। इससे पहले यूपी सरकार ने 24 नवंबर को धर्म परिवर्तन के खिलाफ अध्यादेश पास किया था। 20 नवंबर को राज्य की गृह मंत्रालय ने न्याय और विधि विभाग को इसका प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इसके मुताबिक, ऐसे मामलों में गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज होगा। UP के अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी इस मसले पर कानून बनाने की तैयारी चल रही है। यूपी के लॉ कमीशन के चीफ आदित्यनाथ मित्तल ने बताया कि भारतीय संविधान ने धर्म से जुड़ी आजादी दी है, लेकिन कुछ एजेंसियां इसका गलत इस्तेमाल कर रही हैं। वे धर्म बदलने के लिए लोगों को शादी, नौकरी और अच्छी लाइफ स्टाइल का लालच देती हैं। हमने इस मसले पर 2019 में ही ड्राफ्ट सौंप दिया था। इसमें अब तक 3 बार बदलाव किए गए हैं। आखिरी बदलाव में हमने सजा का प्रावधान जोड़ा है।

वैक्सीन के ट्रायल में कामयाबी के लिए वैज्ञानिकों की तारीफ की

  देश में बन रहीं कोरोना वैक्सीन का डेवलपमेंट जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन शहरों के विजिट पर निकले हैं। अहमदाबाद के बाद अब वे हैदराबाद में हैं। यहां मोदी स्वदेशी वैक्सीन 'कोवैक्सिन' बना रही कंपनी भारत बायोटेक के रिसर्च सेंटर पहुंचे। उन्होंने ट्रायल में अब तक मिली कामयाबी के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी। मोदी ने कहा- उनकी टीम ICMR के साथ मिलकर काम कर रही है, ताकि इसकी प्रोसेस में तेजी आ सके।

आज बैकुंठ चतुर्दशी का पावन पर्व है

चित्र
  आज बैकुंठ चतुर्दशी का पावन पर्व है कहते हैं देवाउठनी एकादशी को विष्णु भगवान चार माह के बाद अपनी योग निद्रा से जागे थे और आज के ही दिन भगवान शिव ने उनको जगत संचालन का कार्यभार वापस सौंपा था …… जगत पालनहारे भगवान विष्णु के वापस पद संभालने की खुशी में अगले दिन अर्थात कार्तिक पूर्णिमा को सभी देवताओं द्वारा उत्सव मनाया गया जिसे देव-दीपावली कहते हैं …… आज अपने प्रभु से अतीत के और संभावित अपराधों की अग्रिम क्षमा याचना के साथ- जीवन के समस्त उत्तरदायित्वों, कर्तव्यों का नीतिपूर्वक, धर्मसंगत संपादन करने अलौकिक प्रार्थना के साथ …… श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम

चित्र
🚩जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२२ 🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९६⛅🚩विक्रम संवत-२०७७ ⛅ 🚩तिथि - त्रयोदशी सुबह 10:21 तक तत्पश्चात चतुर्दशी ⛅ दिनांक 28 नवम्बर 2020 ⛅ दिन - शनिवार ⛅ विक्रम संवत - 2077 ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - दक्षिणायन ⛅ ऋतु - हेमंत ⛅ मास - कार्तिक ⛅ पक्ष - शुक्ल  ⛅ नक्षत्र - भरणी 29 नवम्बर प्रातः 03:19 तक तत्पश्चात कृत्तिका ⛅ योग - वरीयान् सुबह 09:23 तक तत्पश्चात परिघ ⛅ राहुकाल - सुबह 09:42 से सुबह 11:04 ⛅ सूर्योदय - 06:58  ⛅ सूर्यास्त - 17:54  ⛅ दिशाशूल - पूर्व दिशा में ⛅ व्रत पर्व विवरण - वैकुंठ चतुर्दशी (उपवास)  💥 विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) 🌷 पौष्टिक नाश्ता 🌷 🍚 चना,मूँग, मोठ एक कटोरी में भिगोकर रखे । एक मुट्ठी मूँगफली व एक चम्मच तिल (काले हो तो उत्तम) रात को पानी में भिगो दे । सुबह नमक मिला के उबाल लें । इसमें हरा धनिया, पालक व पत्तागोभी काट के तथा चुकंदर, मुली एवं गाजर कद्दुकश करके मिला दे । ऊपर से काली मिर्च बुरक के नींबू निचोड़ दे । चार व्यक्तियों के लिए नाश्ता तैयार है । इसे ख...

शांतिपूर्ण तरीके से सफल व संपन्न हुई मजदूरों की हड़ताल, सड़कों पर उतरे मजदूर- गंगेश्वर दत्त शर्मा

चित्र
नोएडा, मजदूरों के हक अधिकारों की हिफाजत के लिए और श्रम कानूनों में किए गए मजदूर विरोधी बदलावों को वापस लेने, मजदूरों को जीने लायक वेतन देने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजी करण बंद करने, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार, ठेका प्रथा बंद करने, पथ विक्रेताओं का उत्पीड़न बंद कर सब का पंजीकरण कर लाइसेंस देने, सभी जरूरतमंदों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो मुफ्त राशन देने, सभी गैर आयकर दाता परिवारों के लिए प्रतिमाह ₹7500 नगद हस्तांतरण किए जाने आदि विभिन्न मांगों को लेकर देश का श्रमिक वर्ग आज ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर हड़ताल पर रहा।   नोएडा व ग्रेटर नोएडा में भी जगह-जगह अलग-अलग स्थानों से मजदूरों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जिसके तहत सेक्टर 58 नोएडा से सीटू नेता विनोद कुमार, धर्मेंद्र गौतम, रामदीन, जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया, यूसुफपुर चक सबेरी तिगरी गेट से सीटू नेता नरेंद्र पांडे, मिथिलेश गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद, जनवादी महिला समिति की नेता रोमा शर्मा के नेतृत्व में जुलूस निकला जिसका समापन चार मूर्ति गोल चक्कर ग्रेटर नोएडा पर हुआ, भंगेल ह...

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम

🚩जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२२ 🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०७७ ⛅ 🚩तिथि - द्वादशी सुबह 07:46 तक तत्पश्चात त्रयोदशी ⛅ दिनांक 27 नवम्बर 2020 ⛅ दिन - शुक्रवार ⛅ सप्तर्षि संवत-५०९६ ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - दक्षिणायन ⛅ ऋतु - हेमंत ⛅ मास - कार्तिक ⛅ पक्ष - शुक्ल  ⛅ नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 12:23 तक तत्पश्चात भरणी ⛅ योग - व्यतिपात सुबह 08:30 तक तत्पश्चात वरीयान् ⛅ राहुकाल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:26 तक ⛅ सूर्योदय - 06:58  ⛅ सूर्यास्त - 17:54  ⛅ दिशाशूल - पश्चिम दिशा में ⛅ व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत  💥 विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी 🌷 👉🏻 नारदपुराण के अनुसार  ऊर्ज्शुक्लत्रयोदश्यामेकभोजी द्विजोत्तम । पुनः स्नात्वा प्रदोषे तु वाग्यतः सुसमाहितः ।। १२२-४८ ।। प्रदीपानां सहस्रेण शतेनाप्यथवा द्विज । प्रदीपयेच्छिवं वापि द्वात्रिंशद्दीपमालया ।। १२२-४९ ।। घृतेन दीपयेद्द्वीपान्गंधाद्यैः पूजयेच्छिवम् । फलैर्नानाविधैश्चैव नैवेद्यैरपि नारद ।। १२२-५० ।। ततः स्तुवीत ...

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम

🚩जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२२ 🌥️ 🚩सप्तर्षि संवत-५०९६⛅🚩विक्रम संवत-२०७७ ⛅ 🚩तिथि - द्वादशी पूर्ण रात्रि तक ⛅ दिनांक 26 नवम्बर 2020 ⛅ दिन - गुरुवार ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - दक्षिणायन ⛅ ऋतु - हेमंत ⛅ मास - कार्तिक ⛅ पक्ष - शुक्ल  ⛅ नक्षत्र - रेवती रात्रि 09:21 तक तत्पश्चात अश्विनी ⛅ योग - सिद्धि सुबह 07:36 तक तत्पश्चात व्यतिपात ⛅ राहुकाल - दोपहर 01:48 से शाम 03:11 तक ⛅ सूर्योदय - 06:57  ⛅ सूर्यास्त - 17:54  ⛅ दिशाशूल - दक्षिण दिशा में 🌷 कार्तिक मास के अंतिम 3 दिन दिलाएं महा पुण्य पुंज 🚩 कार्तिक मास में सभी दिन अगर कोई स्नान ना कर पाए तो  त्रयोदशी, चौदस और पूनम ये तीन दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेने से पूरे कार्तिक मास के स्नान के पुण्यो की प्राप्ति होती है l 🚩 इन तीन दिन विष्णु सहस्रनाम पाठ और गीता का पाठ भी अत्यंत प्रभावशाली और पुण्यदायी है l

मध्य प्रदेश:कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजमोहन परिहार का कोरोना से निधन

  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और ग्वालियर के रहने वाले बृजमोहन परिहार का मंगलवार सुबह 4.30 बजे गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार उनका अंतिम संस्कार वहीं पर किया जाएगा। परिहार के निधन की खबर से ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश कांग्रेस में शोक है। जानकारी के मुताबिक, बृजमोहन परिहार को ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल कम होने की बीमारी थी, शुरुआत में करीब एक महीने पहले उन्हें निजी अस्पताल सिम्स में भर्ती कराया गया था। यहां पर उनका इलाज चल रहा था, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें गुरुग्राम के मेदांता ले जाया गया। जहां उनका करीब 20 दिन से इलाज चल रहा था, पांच दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। आज सुबह 5.30 बजे उनका निधन हो गया। कांग्रेस के चंबल-भिंड मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग के कद्दावर नेता, जिंदगीभर सामंतवाद के खिलाफ संघर्ष करने वाले,प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह परिहार आज बीमारी से परास्त हो गए। अलसुबह उन्होंने...

कांग्रेस नेता अहमद पटेल का 71 साल की उम्र में बुधवार को निधन

चित्र
कांग्रेस नेता अहमद पटेल का 71 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। पटेल कांग्रेस के संकटमोचक माने जाते थे। वे सोनिया गांधी के सबसे करीबी सलाहकारों में शामिल थे। पटेल की गिनती कांग्रेस के सबसे ताकतवर नेताओं में होती थी, लेकिन वे कभी सरकार का हिस्सा नहीं रहे। गांधी परिवार से पटेल की नजदीकियां इंदिरा के जमाने से थीं। 1977 में जब वे सिर्फ 28 साल के थे, तो इंदिरा गांधी ने उन्हें भरूच से चुनाव लड़वाया। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज ने  कांग्रेस नेता अहमद पटेल के निधन पर दुःख जताया है और कहा देश  पार्टी को उनके निधन  दुःख हुआ है और यह अपूरणीय छति है। 

वैक्सीन के साइड इफेक्ट से निपटने के लिए राज्य सरकार तैयार रहें: स्वास्थ्य मंत्रालय

  कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर आई है। अगले दो से तीन महीनों में देश को असरदार वैक्सीन मिल सकती है। केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर फोकस करना शुरू कर दिया है। सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों को इसके लिए पत्र भेजा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने राज्यों से कहा कि वैक्सीनेशन के कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। इससे निपटने के लिए सभी राज्य सरकारें अपने यहां तैयारियां करें। मंत्रालय ने साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए कई अहम जानकारियां भी दी हैं। इसमें कहा गया है कि एडवर्स इवेंट्स फॉलोविंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत बनाने पर काम किया जाए ताकि वैक्सीनेशन समय पर हो सके।

24 घंटे में 37 हजार 765 मरीज ठीक हुए

  देश में कोरोना के आंकड़ों ने मंगलवार को फिर चिंता बढ़ा दी। 44 हजार 245 नए मरीज मिले और सिर्फ 37 हजार 765 ठीक हुए। ठीक होने वाले मरीजों का यह आंकड़ा 31 जुलाई के बाद सबसे कम है। तब 36 हजार 554 मरीज ठीक हुए थे। तब से एक बार भी 40 हजार से कम मरीज ठीक नहीं हुए थे। मंगलवार को देश में महामारी से 489 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 24 घंटे में 5 हजार 983 बढ़ी। यह 27 सितंबर के बाद सबसे ज्यादा है। तब 7 हजार 29 एक्टिव केस बढ़े थे। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 92.21 लाख केस आ चुके हैं। 86.41 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। 1.34 लाख संक्रमितों की मौत हो चुकी है और 4.43 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। ये सभी आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

दुनियाभर में 212 वैक्सीन पर काम जारी

  WHO के कोविड-19 वैक्सीन लैंडस्केप के मुताबिक, इस समय दुनियाभर 212 वैक्सीन पर काम चल रहा है। इसमें भी 48 वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल्स में हैं और इसमें 11 वैक्सीन अंतिम स्टेज में यानी लार्ज-स्केल ट्रायल्स से गुजर रहे हैं।

फाइजर की कोरोना वैक्सीन फाइनल ट्रायल में 95% तक असरदार

  अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक की जॉइंट कोरोना वैक्सीन फेज-3 ट्रायल में 95% असरदार साबित हुई है। कंपनी के मुताबिक, वैक्सीन उम्रदराज लोगों पर भी कारगर रही। इसके कोई सीरियस साइड इफेक्ट भी नहीं दिखे। फाइजर इसी साल वैक्सीन के 5 करोड़ डोज बनाने की तैयारी में है। फाइजर ने वॉलंटियर्स को वैक्सीन की पहली डोज दिए जाने के 28 दिन बाद उसे कोरोना से बचाव में 95% असरदार पाया। कंपनी का कहना है कि इस कामयाबी के साथ ही वह यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की तरफ से इमरजेंसी अप्रूवल हासिल कर सकती है।

स्पूतनिक-V भी 95% असरदार

  रूस में बनी वैक्सीन स्पूतनिक V ट्रायल के दौरान कोरोना से लड़ने में 95% असरदार साबित हुई है। क्लिनिकल ट्रायल के दूसरे शुरुआती एनालिसिस में ये बात सामने आई है। पहला डोज देने के 28 दिन बाद इस वैक्सीन ने 91.4% इफेक्टिवनेस दिखाई थी। पहले डोज के 42 दिन बाद यह बढ़कर 95% हो गई। वैक्सीन को बनाने वाले गैमेलिया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी ने यह दावा किया है। वैक्सीन के दो डोज 39 संक्रमितों के अलावा 18,794 दूसरे मरीजों को दिए गए थे। मंगलवार को इस वैक्सीन की कीमत भी सामने आ गई है। रूस के लोगों को यह फ्री में मिलेगी। दुनिया के दूसरे देशों के लिए इसकी कीमत 700 रुपए से कम होगी। विदेश में वैक्सीन के प्रोडक्शन और प्रमोशन का काम देख रहे रशियन डायरेक्टर इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के हेड किरिल दिमित्रिएव ने बताया कि स्पूतनिक वी की संभावित कीमत दूसरी वैक्सीन के मुकाबले काफी कम है।

केवल 18 दिन में एक करोड़ मरीज मिले

  17 नवंबर 2019 को चीन के वुहान में पहला केस सामने आने के 223 दिन बाद यानी 27 जून को यह संख्या एक करोड़ हो गई। इसके बाद संक्रमण ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि महज 43 दिन में ही ये आंकड़ा 1 करोड़ से बढ़कर 2 करोड़ हो गया। इसके अगले 38 दिन में संक्रमितों की संख्या 2 से 3 करोड़ और फिर 32 दिन में 3 से 4 करोड़ हो गई। 4 से 5 करोड़ केस होने में 21 दिन लगे। वहीं, 5 से 6 करोड़ केस महज 18 दिन में ही हो गए। अगर संक्रमितों के बढ़ने की यही रफ्तार रही तो दिसंबर तक दुनियाभर में 8 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके होंगे।

कोरोना के 6 करोड़ मामले:54 देशों में दूसरी लहर

  दुनियाभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 6 करोड़ के पार हो गया। मरने वालों की संख्या भी 14 लाख से ज्यादा हो चुकी है। इस बीच, कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से तेज हो गई है। सितंबर तक दुनियाभर में रोजाना औसतन 3 लाख मरीज बढ़ रहे थे। अब रोज 6 लाख से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, रूस समेत 54 देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। सबसे ज्यादा असर उत्तर अमेरिका, यूरोप और एशियाई देशों में दिख रहा है। भारत में भी दूसरी लहर की आहट दिखने लगी है। पिछले हफ्ते 3 दिन ऐसे थे, जब भारत में ठीक होने वालों से ज्यादा नए मरीज आए। मतलब इन 3 दिनों में एक्टिव केस की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके पहले लगातार 41 दिन एक्टिव केस घट रहे थे।

dhanteras subhkamnaye fro Tarun Bhardwaj

चित्र
 

advt. happy diwali- RAHUL GANDHI

चित्र
 

advt- venue for parties

चित्र
 

advt

चित्र
 

वीरता पुरस्कार से सम्मानित एएसआई रंगदारी मामले का मास्टरमाइंड, निलंबित

नई दिल्ली। बहादुर के लिए वीरता पुरस्कार से सम्मानित एएसआई राजवीर सिंह कारोबारी से रंगदारी मांगने मास्टर माइंड निकला। पुलिस ने हौजखास में रियल एस्टेट कारोबारी से 2 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उसे निलंबित कर दिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वह पीड़ित कारोबारी को मामा कहता था और पिछले 15-16 वर्षों से उसके घर आना-जाना था। इस मामले में चार बदमाश पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। हौजखास में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी से अज्ञात शख्स ने 28 जून को फोन कर रंगदारी मांगी थी। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर प्रमोद उर्फ काला बताया था। जांच शुरू की तो पता लगा कि जिस मोबाइल फोन से कॉल की गई थी वह रोहतक निवासी राममूर्ति से 27 जून को छीना गया था। रंगदारी के लिए राममूर्ति के सिम का ही इस्तेमाल किया था। इस फोन मुकेश ने सावन से लेकर हरियाणा के गैंगस्टर प्रमोद उर्फ काला को दिया था। काला ने बताया कि कारोबारी से रंगदारी मांगने के लिए एएसआई राजवीर सिंह ने कही थी।   

थाईलैंड में मौज मस्ती छुपाने के लिए पासपोर्ट के पेज फाड़े

नई दिल्ली। वाराणसी (यूपी) का व्यवसाय पत्नी से थाईलैंड में मौज-मस्ती को छिपा कर रखना चाहता था। वह दो-तीन बार थाईलैंड गया था। पत्नी को इसका पता नहीं चल जाए इसके लिए उसने पासपोर्ट मैं से थाईलैंड की यात्रा की पेज भी फाड़ दिए थे। आरोपी की पोल आईजीआई एयरपोर्ट पर शनिवार को उस समय खुल गई। जब वह पत्नी के साथ दुबई घूमने जा रहा था। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में जमानत पर छोड़ दिया। पुलिस ने पासपोर्ट जप्त कर लिया है। इस कारण दंपती दुबई नहीं जा पाए। आईजीआई एयरपोर्ट जीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि व्यवसाई आकाश वर्मा (29), नई बस्ती, लूसा रोड़, वाराणसी के रहने वाले हैं। उनकी पिछली बार की शादी हुई है और वाराणसी में महिलाओं के श्रंगार के सामान का व्यवसाय करते हैं। वह शनिवार को घूमने के लिए पत्नी के साथ दुबई जा रहे थे। 

शामली मैं युवती से सामूहिक दुष्कर्म

शामली। झिंझाना थानाक्षेत्र के एक गांव में सुबह खेत जा रही युवती को गांव के तीन युवकों ने ईख के खेत में खींच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित के तरफ से आरोपियों को विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। एसीपी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी ली।  रविवार सुबह करीब 8:00 बजे झिंझाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी एक युवती घर से गोबर लेकर निकट ही खेत में डालने जा रही थी। आरोप है कि गांव के तीन युवक उसे खेत में खींचकर ले गए। और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर झिंझाना थाना प्रभारी सर्वेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

युवती से छेड़छाड़ पर 5 जूते मारे

बिजनौर। बरूकी क्षेत्र के एक गांव में युवती के घर पहुंचकर बुरी नियत से छेड़खानी करने वाले व्यक्ति का परिजनों ने पकड़कर बुरी तरह से पीटा इस मामले में हुई पंचायत में आरोपी को 5 जूते मारने का फरमान सुनाया था। उसके बाद मामले को रफा-दफा किया था। थाना कोतवाली देहात के बरूकी चौकी क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति रात के समय गांव की एक युवती के घर पहुंच गया युवती के साथ बातचीत करते हुए गिरकानी करने लगा। परिजनों ने उसकी इस हरकत पर आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा। व बाद में छोड़ दिया। अलग-अलग बिरादरी में मामला जुड़ा होने के कारण गांव में पंचायत बुलाई गई। युवती के परिजनों ने वरुण की चौकी में तहरीर दी है। तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पंचायत में आरोपी को 5 जूते मारने की सजा सुनाई गई। भरी पंचायत में 5 जूते मारने के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया। यह घटना आस-पास के गांव में भी चर्चा का विषय बना है। 

20 करोड़ की धोखाधड़ी में सीबीआई ने दर्ज किया केस

देहरादून। सीबीआई के स्थानीय शाखा ने बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली के किराना कारोबारी समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला यूनियन बैंक से करीब 20 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का है। आरोपियों मैं किराना फर्म, फर्म का मालिक, गारंटर और कुछ अज्ञात सरकारी कर्मचारी भी शामिल है। सीबीआई की देहरादून शाखा से मिली जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक के रीजनल मैनेजर सरोज दास ने ज्वाइंट डायरेक्टर (सीबीआई) लखनऊ से शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार दिल्ली के गोविंदा इंटरनेशनल फर्म ने 2017 में गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित यूनियन बैंक से  क्रेडिट लिमिट (संपत्ति के सापेक्ष बैंक उधार यानी लोन) के लिए आवेदन किया था। 

छठी बार क्लब के अध्यक्ष बने आरके खोसला

नोएडा। छठी बार सर्वसम्मति से सेक्टर-26 क्लब का अध्यक्ष आरके खोसला को चुना गया है। कार्यकारिणी का गठन 3 साल के लिए किया जाता है। कोषाध्यक्ष मनोज केसरी ने बताया कि सबसे पहले मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाता है। रविवार को 20 सदस्यों की एक कमेटी सदस्यों ने सर्वसम्मति से चुनी और फिर क्लब की कार्यकारिणी का भी गठन कर दिया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में खोसला अध्यक्ष चुने जा रहे हैं। 

सेक्टर-26 के निर्विरोध अध्यक्ष बने गोविंद शर्मा

नोएडा। सेक्टर-26 के चुनाव में रविवार को गोविंद शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया। चुनाव सुरेश कुमार जैन, राजेंद्र भाटी और विनोद पेशवारिया के निर्देशन में किया गया। विनोद ने बताया कि सबसे पहले 4 ब्लॉक ए, बी, सी, डी में 4-4 एग्जीक्यूटिव मेंबर चुने गए। कुल 16 पदों पर 16 ने दावेदारी की। 16 सदस्यों  ने सहमती से पदाधिकारियों क चयन किया। सुनील मोदरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ओपी बंसल, मनीष अग्रवाल को उपाध्यक्ष, नरेश जैन महासचिव चुने गए। वही, कोषाध्यक्ष कुलदीप कटियार, संयुक्त कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता को, संयुक्त सचिव सविता सक्सेना जेपी धौडियाल को चुना गया। इस दौरान फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। 

गूगल, ट्यूटर व फेसबुक ने दी पाकिस्तान छोड़ने की धमकी

 इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इंटरनेट मीडिया पर सरकार के कठोर नियम बनाएं जाने के बाद गूगल, ट्विटर व फेसबुक जैसी कंपनियों ने देश को छोड़ने की धमकी दी है। डॉन अखबार के अनुसार, इंटरनेट मीडिया संगठन एशिया इंटरनेट कोलिशन (एआईसी) ने कहा है कि पाकिस्तान की सरकार ने जो नियम बनाए हैं, वे पूरी तरह से अपारदर्शी हैं। यह संगठन फेसबुक, गूगल और ट्विटर का प्रतिनिधित्व करता है। पाकिस्तान की सरकार ने हाल ही मे रिमूवल एंड ब्लॉकिंग ऑफ अन-लॉफुल कंटेंट (प्रोसीजर, ओवरसाइट एंड सेफगार्ड) रूल्स 2020 बनाया है इसलिए नियम के तहत सरकारी एजेंसियों व अधिकारियों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। नए नियम के तहत इंटरनेट मीडिया कंपनी को सरकार द्वारा बनाई गई विशेष एजेंसी को किसी भी सूचना या डाटा को डि-क्रिप्टेड और पठनीय फॉर्मेट में उपलब्ध कराना आवश्यक कर दिया गया है। 

श्री शारदा सर्वज्ञ पीठम

चित्र
  जय सत्य सनातन🚩 🌥️ 🚩युगाब्द-५१२२  🚩सप्तर्षि संवत-५०९६,🚩विक्रम संवत-२०७७ ⛅ 🚩तिथि - नवमी रात्रि 12:32 तक तत्पश्चात दशमी ⛅ दिनांक 23 नवम्बर 2020 ⛅ दिन - सोमवार ⛅ शक संवत - 1942 ⛅ अयन - दक्षिणायन ⛅ ऋतु - हेमंत ⛅ मास - कार्तिक ⛅ पक्ष - शुक्ल  ⛅ नक्षत्र - शतभिषा दोपहर 01:05 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद ⛅ योग - हर्षण 24 नवम्बर प्रातः 06:10 तक तत्पश्चात वज्र ⛅ राहुकाल - सुबह 08:17 से सुबह 09:40 तक ⛅ सूर्योदय - 06:55  ⛅ सूर्यास्त - 17:54  ⛅ दिशाशूल - पूर्व दिशा में ⛅ व्रत पर्व विवरण - ब्रह्मलीन भगवत्पाद साँई श्री लीलाशाहजी महाराज महानिर्वाण दिवस, कुष्मांड नवमी, अक्षय-आँवला नवमी  💥 विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34) आँवला (अक्षय) नवमी 🌷 ➡ 23 नवम्बर 2020 सोमवार को आँवला (अक्षय) नवमी है ।  नारद पुराण के अनुसार  🌷 कार्तिके शुक्लनवमी याऽक्षया सा प्रकीर्तता । तस्यामश्वत्थमूले वै तर्प्पणं सम्यगाचरेत् ।। ११८-२३ ।।* देवानां च ऋषीणां च पितॄणां चापि नारद । स्वशाखोक्तैस्तथा मंत्रैः सूर्यायार्घ्यं ततोऽ...

चीन चंद्रमा पर फिर भेजेगा मानवरहित अंतरिक्ष यान

 बीजिंग। चीन ने एक बार फिर से मानवरहित अंतरिक्ष यान भेजने की योजना बनाई है। चांग ई-5 अंतरिक्ष ज्ञान का नाम चीन में प्रचलित चंद्रमा की प्राचीन देवी के नाम पर रखा गया है। यान वहां से चट्टानों के सैंपल लाएगा, जिससे चंद्रमा की उत्पत्ति और इसके गठन के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए मदद मिलेगी। इस मिशन से चीन की रिमोट वाले अंतरिक्षयानी संबंधित टेक्नोलॉजी के संबंध में योग्यता की भी परीक्षा होगी। मिशन सफल होने के बाद चीन अमेरिका और रूस के बाद तीसरा देश बन जाएगा। 

कर्नाटक कांग्रेस अक्षय को सीबीआई ने किया समन

बेंगलुरु। सीबीआई ने कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को संबंध किया है। एजेंसी ने उन्हें 5 अक्टूबर को उनके आवास पर मारे गए छापों के सिलसिले में 23 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है। कांग्रेस नेता का कहना है कि वह 25 नवंबर को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होंगे। 5 अक्टूबर को शिवकुमार और उनके साथ-साथ भाई डीके सुरेश के आवासों पर छापे के दौरान 50 लाख रुपए नगद बर्बाद हुए थे। 

आज से खुलेंगे कॉलेज, बिना मास्क के नहीं मिलेगा प्रवेश

 नोएडा। कोरोना महामारी के चलते शहर के अधिकांश महाविद्यालयों में 8 माह बाद आज से ऑफलाइन कक्षाऐ शुरू हो जाएंगी। हालांकि वे महाविद्यालयों में ऑनलाइन पठन-पाठन पहले की तरह चलता रहेगा। यूजीसी के साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों एकेटीयू, सीसीएसयू आदि ने भी कालेज खोलने को लेकर सर्कुलर जारी कर दिए हैं। जहां शहर के अधिकांश कॉलेज पूरी तैयारी के बाद ही छात्रों को बुलाने पर विचार कर रहे हैं। वहीं अधिकांश कॉलेज दिसंबर तक खींच लेंगे। 

चालान के नाम पर उगाही का आरोप

नोएडा। एक व्यक्ति ने करीब 44 सेकंड का वीडियो चैट कर कोतवाली फेस-3 पुलिसकर्मी द्वारा चालान के नाम पर उगाही का आरोप लगाया है। इंटरनेट मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिस कर्मी दिख रहा है। ट्वीट पर मिली शिकायत के बाद कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से ट्विटर पर जवाब दिया गया कि इस मामले की जांच एसीपी प्रथम सेंट्रल नोएडा कर रहे हैं। उधर एसीपी प्रथम चरण नोएडा का कहना है कि प्राथमिक जांच के आरोप की सत्यता नहीं प्रतीत हो रही है। 

झुग्गी झोपड़ी की समस्यायों के लिए हुई बैठक

चित्र
  झुग्गी झोपड़ी के साथ नोएडा प्राधिकरण के द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार एवं फर्जी वाडे की समस्या के समाधान हेतु एक बैठक पोकेट डी सेक्टर 8 नोएडा में हुई बैठक की अध्यक्षता नोएडा झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास मंच के अध्यक्ष रामाकांत सिंह ने की तथा संचालन मंच के कोषाध्यक्ष शाहबुद्दीन ने किया बैठक में झुग्गी झोपड़ी वासियों की समस्या सामने आयी कि नोएडा विकास प्राधिकरण ने अभी तक नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में बसे हुए झुग्गी वासियों का सर्वे नहीं किया है सेक्टर 11, 16,17,18,  के झुग्गी झोपड़ी वासियों को सर्वे से नोएडा प्राधिकरण ने वंचित किया हुआ है तथा नोएडा प्राधिकरण ने झुग्गी झोपड़ी वासियों को मकान देने के लिए जो ड्रा किया है उसमें बहुत बडे पैमाने पर धांधली की गई है जिसकी झुग्गी नहीं है और झुग्गी में रहता भी नहीं है नोएडा प्राधिकरण के द्वारा उनका भी ड्रा किया गया है और जिन लोगों ने अपना आवेदन ही नहीं किया उनका भी नाम ड्रा में आया है जिस बैठक में कडी आपत्ति जताई गई है बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि उक्त समस्यायों के समाधान हेतु नोएडा झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास मंच के पदाधिकारी ...

भ्रष्टाचार में एसआइ निलंबित

बुलंदशहर।  भ्रष्टाचार के आरोप से एसएसपी   ने एक दरोगा को निलंबित कर दिया, जबकि दो चौकी इंचार्ज को अनुशासनहीनता और अपराध रोकने के नाकाम होने पर लाइन हाजिर कर दिया | निलंबित दरोगा का 50 हजार की रिश्वत मांगने का ऑडियो  एचएसपी  को मिला था। एसीसीपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ककोड़ में कुछ दिन पहले दो पक्षों में झगड़ा हुआ था और दोनों पक्षों अपने ने मुकदमे दर्ज कराए थे। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को ढाई लाख रुपए देने के लिए कहा यह रकम विवेचना कर रहे ककोड़ थाने के दरोगा अनिल सिंह के पास रखी गई।   जबकि पहले पक्ष ने दूसरे पक्ष को रुपए देने की बात कही तो दरोगा ने उनमें से 50 हज़ार मांगे।  यह रकम फोन पर एक व्यक्ति से मांगी जा रही थी।  गुरुवार देर रात किसी व्यक्ति ने एचएसपी के मोबाइल पर यह ऑडियो भेज दी।   एचएस पी  ने कहा एसीपी क्राइम शिवराम यादव से जांच कराई।  जांच में दरोगा अनिल की आवाज पाई गई।  जिसके बाद दरोगा को निलंबित कर दिया। 

सीएमओ कार्यालय से कंप्यूटर सिस्टम चोरी

नोएडा। सेक्टर-39 स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से कंप्यूटर सिस्टम चोरी हो गया है। हालांकि विभागीय अधिकारी इसे छिपा रहे हैं इसके चलते दीपावली की रात हुई घटना के बाद से अब तक पुलिस से चोरी की शिकायत नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि कार्यालयों में शहरी अग्रिम मिशन से अज्ञात चोर दीपावली की रात को कंप्यूटर सिस्टम चुरा कर ले गए। इन कंप्यूटरो में  दिव्यांगों, जो गैर संचारी रोग के मरीज का विवरण दर्ज था। मरीजों के पिछले 10 वर्ष का डाटा था। ऐसे में दोबारा से इन मरीजों को आगरा जुटा विभाग के लिए मुश्किल होगा। इसलिए विभागीय अधिकारी चिंतित हैं। मीडियम और डॉक्टर दीपक ओहरी ने बताया कि मामले में विभिन्न स्तर से कार्रवाई हो रही है। 

तरुण गोगोई के स्वास्थ्य में नहीं हो रहा सुधार

चित्र
गुवाहाटी। शरीर के अंगों के ठीक से काम न करने के कारण असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा है।  उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हो रही है।  यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को दी। गोगोई को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 2 नवंबर से भर्ती कराया गया था।    मुख्यमंत्री तरुण गोगोई  

पाक में सीएलपी नेता की अंत्येष्टि में उमड़ी भारी भीड़

लाहौर। पाकिस्तान के फायर ब्रांड नेता और तहरीक-ए-लबॉक पाकिस्तान प्रमुख खादिम हुसैन रिजवानी के अंतिम संस्कार में शनिवार को कोरोना के खतरे को दरकिनार करते हुए 2 लाख से अधिक लोग शामिल हुए। उनकी 54 साल की उम्र में गुरुवार को मौत हो गई थी। 

अमेरिका में एक दिन में एक लाख 94 हज़ार संक्रमित

वॉशिंगटन। एजेंसी अमेरिका में कोरोना महामारी की दूसरी लहर विकराल होती जा रही है। इस देश में रोजाना रिकॉर्ड संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों में 194000 से ज्यादा नए पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है। इससे कुल मामले एक करोड़ 20 लाख के पार पहुंचे गए है। अब तक कुल 60 हज़ार से ज्यादा पीड़ित की जान गई है। अमेरिका में गत हफ्ते रोजाना औसतन एक लाख 66 हज़ार 272 नए मामले पाए गए। इस देश में ज्यादातर राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा मामले  प्रांत में है यहां कुल 11 लाख 60 हज़ार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। कैलिफ़ोर्निया में पीड़ितों की संख्या 11 लाख के करीब पहुंच गई है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बड़े बेटे को कोरोना

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके प्रवक्ता ने बताया कि ट्रंप जूनियर के कोरोनावायरस की पुष्टि इस सप्ताह की शुरुआत में हुई और जांच की रिपोर्ट आने के बाद से वे अपने केबिन में क्वारंटाइन है। अब तक उनमें संक्रमण का कोई लक्षण दिखाई नहीं दिया है और वह कोरोना संबधित सभी चिकित्सीय दिशा निर्देश का पालन कर रहे  है। 

मुखबिरी के दोषी मिले विनय तिवारी व केके शर्मा

कानपुर। बिकरू कांड में आरोपित बनाए गए तत्कालीन एसओ चौबेपुर बिनय तिवारी और हल्का प्रभारी केके शर्मा के खिलाफ विभागीय जांच पूरी हो गई है एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार की जांच में दोनों को मुखबिरी और लापरवाही का दोषी माना गया है। विभागीय जांच के बाद अब इनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही शुरू हो सकती है। दो जुलाई की रात बिकरू  कांड के बाद तत्कालीन एसओ और हल्का प्रभारी केके शर्मा की भूमिका संदिग्ध  मिली थी। इनकी बातचीत के ऑडियो वायरल हुए थे। प्रारंभिक जांच में इन्हें दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और मामले की जांच एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई थी। एसपी ग्रामीण की जांच में दोनों दोषी पाए गए हैं। शनिवार को एसपी ग्रामीण ने एसएसपी डॉ प्रीतेंद्र सिंह को जांच रिपोर्ट सौंप दी। इसमें दोनों पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल रिपोर्ट बतौर साक्ष्य पेश की गई है। बताया गया है कि दो जुलाई को हलका प्रभारी केके शर्मा की विकास दुबे से करीब पांच बार बात हुई थी। जांच रिपोर्ट में केके शर्मा को मुखबीर माना गया है जिसने दबिश ...

गांजा रखने पर कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार

चित्र
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को कॉमेडियन भारती सिंह को घर में गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उनके पति हर्ष लिंबाचिया से भी पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने गांजा पीने की बात स्वीकार की है। नशीले पदार्थ का खरीद-फरोख्त करने वाले किसी व्यक्ति से पूछताछ में भारतीय सिंह का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने शनिवार सुबह 7:00 बजे उनके लोखंडवाला कॉन्प्लेक्स स्थित घर एवं कार्यालय पर एक साथ छापा मारा।  करीब साडे 6 घंटे चली तलाशी के दौरान एन सीबी को भारतीय सिंह के घर से 86.  5 ग्राम गांजा मिला  पूछताछ के दौरान भारती और हर्ष एनसीबी के कई सवालों का भी जवाब नहीं दे सके। एनसीबी उन्हें बेलार्ड एस्टेट  कार्यालय ले गई और वहां पूछताछ शुरू की। करीब 4:3 घंटे पूछताछ के बाद एनसीबी  ने भारती को गिरफ्तार कर लिया। हर्ष से पूछताछ जारी रही। 

14 की उम्र में किया स्तनाक

चित्र
हैदराबाद। 14 साल की उम्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाले अगस्त्य जयसवाल पहले भारतीय बन गए हैं। यह दावा खुद अगस्त्य ने किया है। अगस्त्य ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से बीए पास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिस्ट में डिग्री ली है। तेलंगना के किशोर ने दसवीं की पढ़ाई 9वी में ही पूरी कर ली थी। अगस्त्य एमबीबीएस करना चाहते हैं              अगस्त्य जयसवाल

भारत से 100 वर्ष पूर्व देवी की मूर्ति चोरी

टोरंटो। भारत 100 वर्ष पहले चुराई गई एक देवी की प्रतिमा अब कनाडा वापस लौटाने जा रहा है। भारत के मुख्य धार्मिक व सांस्कृतिक शहर वाराणसी के घाट से एक सदी पूर्व चोरी हुई कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ रेजिना में मिली। यूनिवर्सिटी ने अब फैसला लिया है कि इससे भारत को जल्द ही लौटा देंगे। संयोगवश 19 से 25 नवंबर तक वर्ल्ड हेरिटेज सप्ताह की शुरुआत हुई है। 

बांदा : दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या

बांदा। कोतवाली क्षेत्र के एक पुरवा में बहन के घर आए किशोरी से शनिवार की देर शाम जीजा के भाई ने दुष्कर्म कर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। किशोरी की बहन जब पहुंची तो आरोपी धमकाते हुए भाग गया। देर रात आरोपी ने भी मंडी समिति के पीछे चित्रकूट कानपुर रूट पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। अतर्रा ग्रामीण क्षेत्र के एक पुरवा में करीब डेढ़ माह पूर्व बहन का प्रसव होने पर मध्यप्रदेश के सतना के एक गांव से उसकी छोटी बहन आई थी। शनिवार देर शाम किशोरी को उसके जीजा का छोटा भाई जबरन बड़े भाई के मकान में ले गया और दुष्कर्म कर सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना के समय घर पर केवल उसकी बड़ी बहन थी। आहट मिलने पर बहन जब पहुंची तो आरोपी धन खाता हुआ भाग निकला। किशोरी को मरा देख बहन ने पति और पुलिस को सूचना दी। सीईओ सत्य प्रकाश शर्मा और इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम को भेजा। सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दुष्कर्म आदि की स्थिति स्पष्ट होगी। देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी। उधर देर रात आरोपी ने मंडी समिति के पीछे चित्रकूट कानपुर रोड पर ट्रेन से कटकर जान दे...

16 साल पहले बकरी के साथ कुकर्म

मुजफ्फरनगर। गांव सुल्तानपुर में 16 साल पहले पालतू बकरी के साथ कुकर्म करने के दोषी को न्यायिक मजिस्ट्रेट बढ़ाने परविंदर सिंह ने 3 साल कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। इस घटना में बकरी की मौत हो गई थी, जिसके दो आरोपी आज तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी अकरम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 25 नवंबर 2004 की रात में परिजनों के साथ घर में सोया था। देर रात करीब ढाई बजे आहट होने पर वह उठा तो घर में 3 लोग देखें। इनमें से एक घर से बर्तन चोरी कर रहा था। एक अन्य युवक उसकी पालतू बकरी के साथ कुकर्म कर रहा था।   

जज की कार का शीशा तोड़ मोबाइल चोरी

नई दिल्ली। भारत नगर इलाके में राउंड एवेन्यू अदालत के एक चर्च की कार का शीशा तोड़कर चोरी का मामला सामने आया। चोरों ने कार से नगदी, कीमती मोबाइल फोन के अलावा डेबिट-क्रेडिट कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय जज पार्क के बाहर कार खड़ी कर सुबह की सैर के लिए गए थे। 

नोएडा-गाजियाबाद में शादी समारोह में 100 से अधिक मेहमान नही जुट सकेंगे

लखनऊ/नोएडा/गाजियाबाद। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते हालात को देखते हुए यूपी सरकार ने सीमावर्ती जिलों में शक्ति बढ़ा दी गई है। गौतम बुध नगर गाजियाबाद में अंसारी तथा अन्य समारोह में 100 में ज्यादा मेहमान शामिल नहीं हो सकेंगे। अब तो यह संख्या 230 मामले और बड़े तो दिल्ली में यूपी आने वाले हर व्यक्ति की अब जांच की जा सकती है, और कांटेक्ट प्रेसिंग भी की जाएगी। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने बताया दिल्ली जैसी स्थिति यूपी में पैदा ना हो इसके लिए प्रयास शुरू किए गए हैं। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया नियम के पालन पर आम लोगों तक जानकारी पहुंचने के लिए अधिकारियों के निर्देश दिए गए हैं। वहीं गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने बताया सभी एसडीएम मजिस्ट्रेट और थानों के निर्देश दिए गए हैं। 

एमएलसी चुनाव के लिए प्रचार तेज

दादरी। एमएलसी चुनाव में मात्र 10-11 दिन शेष है। प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ स्कूल कॉलेज पहुंचकर अपने-अपने पक्ष में वोट मांगे।  शिक्षक संघ (ठुकराई गुट) गौतम बुध नगर की प्रचार टीम ने एमएलसी शिक्षक सीट से प्रत्याशी डॉ. उमेश चंद त्यागी एवं स्नातक सीट से प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने दादरी कोतवाली क्षेत्र के एमसी गोपीचंद स्कूल खेड़ी, डीएवी इंटर कॉलेज खेड़ी,नेताजी सुभाष चंद इंटर कॉलेज खेड़ी-भनौता,नेशनल मॉडल स्कूल सैनी गांव।संत विनोवा इंटर कॉलेज वैदपुरा, प्रेम राज पब्लिक स्कूल सादुल्लापुर, जनता इंटर कॉलेज रोजा गांव, संस्कार पब्लिक स्कूल जलालपुर, शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल जलालपुर, राम हरि पब्लिक स्कूल मिलक लच्छी व ब्लूम पब्लिक स्कूल मिलक लच्छी गांव में संपर्क किया। 

न्याय के लिए फौजी ने दी धरने की चेतावनी

जेवर। क्षेत्र के चौरोली गांव में बृहस्पतिवार को एक फौजी व उसके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला हुआ था। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित परिवार के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित फौजी ने न्याय की मांग को लेकर जेवर कोतवाली में धरना देने की चेतावनी दी है। वहीं पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है। ज्ञात हो की चारोली गांव निवासी हरिवीर के दो बेटे फौज में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा अरुण छुट्टी पर गांव आया था। बृहस्पतिवार को वह जा रहा था, तभी गांव में कुछ लोगों ने गाली कॉलेज की। आरोप है कि गांव के लोगों की मौजूदगी मैं आरोपीतो ने फौजी व उसके पिता पर हमला कर दिया था। 

अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

जेवर। पुलिस ने क्षेत्र के नीमका गांव के पास से एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस शुक्रवार रात नीम करोली मोड़ के पास बात कर रही थी। पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए। अपने पास बुलाया पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान मोनू निवासी नीमका गांव के रूप में हुई। आरोपित के कब्जे से अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ है।   

518 बकायेदारों के कनेक्शन काटे

नोएडा। बिजली निगम द्वारा पिछले 2 महीने से 10000 से 50000 हज़ार तक के बकायेदारों पर लगातार कार्रवाई जारी है। शनिवार को भी कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है। इसी दौरान 518 बाइक बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। उपभोक्ताओं पर निगम का एक करोड़ तीन लाख रुपए बकाया है। अभियान के दौरान 461 उपभोक्ताओं ने मौके पर करीब 49.54 लाख रुपए जमा कराए। अभी तक 5025 के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। इन पर करीब 10 करोड़ 84 लाख रुपए का बकाया है। वही 3525 बकायेदारों ने करीब 6.21 करोड़ जमा करा दिए। मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि नोएडा जून में करीब 41 टीमों द्वारा बकायेदारों पर कार्रवाई की जा रही है। 

हौंडा सिटी कार चोरी

ग्रेटर नोएडा। वेस्ट में फ्लैट खरीदने के लिए आए एक व्यक्ति को होंडा सिटी कार चोरी कर ली गई। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। 14 साल पुरानी उनकी हौंडा सिटी कार चोरी हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

किशोरी को पांच घंटे बाद किया बरामद

जेवर। कोतवाली क्षेत्र के 1 गांव मैं गैर समुदाय के युवक ने गांव के एक व्यक्ति की नाबालिग बेटी को अगवा कर धर्मातरण कराकर निकाह करने की धमकी दी थी। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर 5 घंटे के अंदर ही किशोरी को बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपित फिरोज व उसके साथी सलमान के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि किशोरी बरामद हो गई है। फिरोज को गोपालगढ़ गांव के पास से पकड़ा गया है।   

दो किशोर लापता

नोएडा। अलग-अलग स्थानों से दो किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सेक्टर-20 के सी ब्लॉक में अमित कुमार सिंह परिवार के साथ रहते हैं। 18 नवंबर को उनका भतीजा प्रियांश(19) पुत्र संजीव सिंह घर से दुकान पर पेन लेने गया था। देर शाम तक नहीं लौटने परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। कहीं पता नहीं चलने पर 19 नवंबर की सेक्टर-20 कोतवाली में पुलिस को सूचना दी। वहीं फेस- 2 कोतवाली क्षेत्र के नया गांव में बिहार निवासी रियाज शाह परिवार के साथ रहते हैं। 15 नवंबर को उनका बेटा जीशान शाह(13) घर से खेलने के लिए निकलता था। लेकिन वापस नहीं लौटा काफी तलाश के बाद भी बच्चे का पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।