यूपीसीडा के प्रधान महाप्रबंधक अरुण मिश्रा गिरफ्तार





उप राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक अरुण मिश्रा को मंगलवार सुबह पुलिस ने रामादेवी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन पर सड़क निर्माण में 2.11करोड़ का घोटाला करने का आरोप है।मंगलवार शाम उन्हें लखनऊ के भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 3 दिन पहले शासन ने अरुण के साथ ही सहायक अभियंता नागेंद्र सिंह, अवर अभियंता एसके वर्मा के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की अनुमति दी थी एक सहायक अभियंता,एक अवर अभियंता,एक ठेकेदार, सेनानिवृति अधिसाशी अभियंता की गिरफ़्तारी पर स्टे है वर्ष 2009 में प्रयागरज नेशनल हाइवे से पाली गांव होकर चकेरी औद्योगिक में जाने वाली 3 किमी सड़क का निर्माण यूपीसीडा ने किया था। इसके आगे की 1940 मीटर सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनाई थी। यूपीसीडा के तत्कालीन अधिशासी अभियंता अजीत सिंह, सहायक अभियंता नागेंद्र सिंह, अवर अभियंता एसके वर्मा ने पीडब्ल्यूडी की सड़क को भी अपने हिस्से के निर्माण में दिखाते हुए मेसर्स कार्तिक एंटरप्राइजेज फर्म द्वारा इसे बनाने की बात कह 12 जून 2009 को 2.11 करोड़ रूपये पास करा लिए थे। मामला खुलने पर यूपीसीडा के तत्कालीन प्रबंध निदेशक इफ्तिखारउद्दीन ने 2012 में अजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, एसके वर्मा और कार्तिक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अजीत सिंह पर केस दर्ज कराया था। जांच में अरुण मिश्रा भी दोषी मिले थे। 

 

 



 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता