यमुना प्राधिकरण में मिले दस कोरोना संक्रमित
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण कार्यालय में कोरोना वायरस का शिकंजा एक बार फिर कस गया है। प्राधिकरण के 10 कर्मचारी एवं अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके मद्देनजर प्राधिकरण कार्यालय को बृहस्पतिवार को बंद रखने का फैसला किया गया है। कार्यालय को सैनिटाइजर किया जाएगा। सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की कोरोना की जांच भी कराई गई है। एहतियात के लिए बृहस्पतिवार को कार्यालय बंद रखने का फैसला किया गया है।
टिप्पणियाँ