शहर को किया गंदा तो लगेगा जुर्माना, होगी जेल
नोएडा। कूड़ा फेकने-गंदगी फैलाने वाले नोएडा प्राधिकरण में नकेल कसनी शुरू कर दी है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर को गंदा करने वालों पर जुर्माना फीस निर्धारित कर दी गई है। इसमें जुर्माना लगाने पर एफ आई आर दर्ज कराने का प्रावधान शामिल किया गया है। प्राधिकरण जन स्वास्थ्य विभाग उप महाप्रबंधक एस पी मिश्रा ने बताया कि खुले में कूड़ा फेंकने गंदगी फैलाने पर पहली बार पकड़े जाने पर 500 दूसरी बार में 1000 तीसरी बार में 1500 चौथी बार में 5000 जुर्माने के साथ-साथ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कूड़ा जलाने पर पहली बार में 5000 व चौथी बार पकड़े जाने पर 10000 के जुर्माने के साथ-साथ एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी जिले वासु के कूड़े को अलग-अलग नहीं करने पर पहली बार में 100 दूसरी बार में 200 और तीसरी बार में 500 का जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि घरों से कूड़ा ले रही कंपनी गीला सूखा अलग-अलग लेगी मिक्स कूड़ा देने पर कंपनी के कर्मचारी नहीं लेंगे।
टिप्पणियाँ