सेक्टर 18 से उठाई 32 कारें व 17 बाइक
नोएडा। प्राधिकरण ने सोमवार को 18 मार्केट में सरफेस पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 32 कारे व 17 बाइक क्रेन से उठा ली। प्राधिकरण की टीम ने इन वाहनों को सेक्टर-18 के मल्टी लेवल कार पार्किंग तक पहुंचाया। साथ ही वाहन चालकों पर जुर्माना भी लगाया। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। सेक्टर 18 मार्केट में आने के लिए डीएलएफ मॉल और रेडिसन होटल की ओर से आने वाला गेट-8 बंद कर दिया गया है। हालांकि प्राधिकरण का कहना है कि उनके द्वारा रास्ता बंद नहीं किया गया है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने भी रास्ता बंद करने से मना कर दिया है।
टिप्पणियाँ