सरकारी कर्मचारी कानून तोड़ने में सबसे आगे
नोएडा। सेक्टर -18 हीरा स्वीट्स के सामने कड़ी गाड़ी पर भारत सरकार लिखा हुआ है और साथ में भी बोर्ड पर लिखा है कि यहाँ पार्किंग या गाड़ी खड़ी करने पर रूपए 1000 का जुरमाना है। देखा गया है की कानून तोड़ने का काम सबसे ज्यादा सरकारी कर्मचारी ही करते है। सबसे ज्यादा सुविधाओं का दुरूपयोग भी इन्ही का काम है। जनता की गाढ़ी कमाई पर पलने वाले इन कर्मचारीओ पर पुलिस भी कर्यवाही नहीं करती,,,, चोर चोर मोसेरे भाई।
टिप्पणियाँ