मायावती पर टिकट के लिए 2 करोड रुपए मांगने का आरोप लगा व्यवसायी ने दी जान
गाज़ीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज के बर्तन व्यवसायी ने मंगलवार रात जहर खाकर जान दे दी। वह विधायक का चुनाव लड़ना चाहता था। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि टिकट के लिए बसपा प्रमुख मायावती ने दो करोड़ रुपए मांगे हैं। रुपए का इंतजाम ना होने के कारण में आत्महत्या कर रहा है। वहीं बसपा जिलाध्यक्ष राम प्रकाश गुड्डू ने कहा कि वह ना तो बसपा का कार्य करता था और न चुनाव लड़ने की बात हो रही थी। पार्टी को बदनाम किया जा रहा है। महाराजगंज निवासी मुन्ना प्रसाद (62) के 3 पुत्र हैं। दो पुत्र डब्लू एवं बबलू मुंबई में रहते हैं। दोनों पुत्र के साथ पत्नी दुर्गा भी नहीं रहती है। तीसरा पुत्र दीपक पिता के साथ रहकर बर्तन व्यवस्था में सहयोग करता है। सुबह करीब 6:00 बजे दीपक चाय बनाकर पिता मन्नू प्रसाद को जगाने कमरे में गया तो चारपाई पर वह मृत मिले सुसाइड नोट में जिक्र किया है। कि टिकट के लिए उनसे दो करोड़ की मांग की गई है। पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट की जांच की जा रही है कि यह प्रयोजित है या इसका घटना से कोई संबंध है।
टिप्पणियाँ