कोरोना से 157 लोग संक्रमित, 155 ठीक हुए
नोएडा। जिले में बुधवार को कोरोना के 157 नऐ संक्रमित मरीज मिले और 155 लोग ठीक हुए हैं। अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 17,292 पहुंच गया है। जिसमें से 16,139 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं जिले में 67 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। प्रदेश सरकार की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अभी 1086 सक्रीय केस है जबकि मंगलवार को 1083 थे। जिले में रिकवरी रेट भी बेहतर है। इसी के साथ जिले में श्रेणी एक के कंटेनमेंट जोन 202 और श्रेणी 2 के सिर्फ 5 ही रह गए हैं।
टिप्पणियाँ