एयरटेल की कमाई 22% बढ़ी पर घाटा 763 करोड़
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की कमाई 2020-21 की सितंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 25,785 करोड रुपए रही। कमाई बढ़ने के बावजूद कंपनी को 763 करोड़ का घाटा हुआ है। हालांकि, यह घाटा 2019-20 की समान तिमाही के 23,045 करोड़ के मुकाबले कम है। एयरटेल ने मंगलवार को कहा, आम तिमाहीयों से कमजोर तिमाही रहने के बावजूद कंपनी की आय सालाना आधार पर 22% बढ़ी है। यह बेहतर प्रदर्शन है। उधर, टाटा मोटर्स को भी आलोच्य तिमाही में 307.7.26 करोड़ घाटा हुआ है।
टिप्पणियाँ