एक्सप्रेसवे पर MRP से ज्यादा रेट पर सामान बेचा जा रहा है : तरुण भरद्वाज

नोएडा।  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तरुण भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि नोएडा से लखनऊ तक दोनो एक्सप्रेसवे पर जगह-जगह विश्राम करने और खाने पीने की जगह बनाई गई है वहां MRP से ज्यादा रेट पर सामान बेचकर यात्रिओ को लूटा जा रहा है।



तरुण भरद्वाज ने इस सम्बंद में योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि यह सारा खेल खुलेआम हो रहा जो जो कि धोखाधड़ी व कालाबाजारी है।  उन्होंने कहा की भाजपा सरकार यात्रिओ को लूटवा रही है जिससे लोग परेशान  भी है और नाराज भी।


उन्होंने कहा कि इन जगहों का उद्घाटन भी भाजपा सरकार के मंत्री आदरणीय सतीश महाना द्वारा किया गया है जिन पर उनके नाम का शिलालेख भी लगा हुआ है, अफसोस इन सभी जगहों पर सिगरेट, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक व अन्य खाने पीने का समान MRP से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है, जोकि इन दोनों एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों से खुली लूट है क्योंकि एमआरपी से ज्यादा रेट पर समान बेचना अपराध है, धोखाधड़ी व कालाबाजारी की श्रेणी में आता है। और यह लूट सरकारी संरक्षण में की जा रही है और इसका हिस्सा किसी बड़े अधिकारी व नेता को मिल रहा है। आम जनता व यात्रियों को साजिशन लूटा जा रहा है जो बिल्कुल भी उचित नहीं है, तथा सभी जगह MRP पर ही चीजें उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है। ऐसा ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। खुद मुख्यमंत्री को देखना चाहिए कि लोगो की परिस्थिति का फायदा न उठाया जाये और इस प्रकार की धांधली को रोका जाये। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता