ईरान में परमाणु हथियारों के लिए बनाया नया ठिकाना
बर्लिन। ईरान में परमाणु हत्यारों को तैयार करने के लिए नातांज़ क्षेत्र में अंडरग्राउंड एडवांस सेंट्रीफ्यूज प्लांट बनाना शुरू कर दिया है। संयुक्त राष्ट्र संघ की निगरानी करने वाली एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है।
सेटेलाइट से मिली फोटो इस जानकारी को और पुख्ता कर रही है। एपी से बात करते हुए इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के प्रमुख राकेश ग्रोसी ने बताया कि इस भूमिगत सेंट्रीफ्यूज असेंबली प्लांट को बनाने के साथ ईरान कम समृद्ध यूरेनिया भी भारी तादाद में इकट्ठा कर रहा है। ईरान का परमाणु केंद्र नतांज 2002 में दुनिया की नजर में आया था। बाद में इस केंद्र पर चल रही गतिविधियों के नष्ट होने की जानकारी ईरान ने ही दी थी। विश्लेषक जेम्स मार्टिन व जेफ्रे लुईस के मुताबिक सेटेलाइट से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि ईरान ने दक्षिण नातांज की तरफ सड़क का निर्माण किया है।
टिप्पणियाँ