दरोगा ने बकरा बरामद करने के बाद रिश्वत में लिया मांग

दनकौर। कोतवाली में तैनात एक दरोगा द्वारा बतौर रिश्वत बकरा लेने का आरोप लगा है। दरोगा ने रिश्वत में लिए उस बकरे को कस्बा निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने इसकी शिकायत एसीपी ग्रेटर नोएडा से की है। हालांकि, आरोपी दरोगा ने मामले को बेबुनियाद बताया है। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के मेहंदीपुर गांव निवासी पिता से नाराज एक युवक ने विगत 20 अक्टूबर को बिलासपुर निवासी एक युवक के साथ मिलकर अपने पिता का बकरा चुरा लिया। उसे बेचने के लिए बिलासपुर क़स्बा पहुंचा। पिता को बकरा चोरी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से शिकायत कर दी। बिलासपुर पुलिस ने बकरे को बेचने से पहले ही दोनों युवकों को दबोच लिया। इसके बाद बकरा व युवक को लेकर पुलिस चौकी आ गई। पीड़ित को बकरा चोर के पकड़े जाने की जानकारी दी गई। कुछ देर बाद पीड़ित पुलिस चौकी पहुंचा। तो चोर के रूप में अपने बेटे को देखकर चौंक पड़ा। पीड़ित ने पुलिस से अपने बेटे की रिहाई की गुहार लगाई आरोप है। कि इस पर वहां उपस्थित दरोगा ने शर्त रखी कि बकरा ले गए तो बेटे को जेल जाना पड़ेगा। यदि बेटा ले जाना है, तो बकरा छोड़ कर जाना होगा। मजबूर पिता बकरे को पुलिस चौकी में छोड़कर बेटे को घर ले गया। इसके बाद आरोपी दरोगा ने बकरे को बिलासपुर कस्बा निवासी एक युवक को 5000 रुपए में बेच दिया। मामले की जानकारी होने पर कस्बे के कुछ निवासियों ने इसकी शिकायत एसीपी ग्रेटर नोएडा से की है।  


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता