चीनी से शहद बनाने वाली फैक्ट्री सील
शाहजहांपुर। निगोही रोड पर एक कारखाने में चीनी से नकली शहद बनाई जा रही थी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की टीम ने सर्विलांस से गोपनीय जानकारी जुटाने के बाद शुक्रवार को नकली शहद बनाने वाले कारखाने में छापा मारा वहां भारी मात्रा में गोल्डन ब्रांड नाम का नकली शहद, मयूरी ब्रांड की टॉफी और मुस्कान ब्रांड की नमकीन पकड़ी गई। जो घटिया किस्म की बताई जाती है। टीम ने शहद, नमकीन और टॉफियों का सैंपल लेने के बाद कारखाना सील कर दिया।
टिप्पणियाँ