बिजली बकायेदारों के समर्थन में उतरी आप
नोएडा। प्रदेश में बिजली बकायेदारों पर कस रहे कानूनी शिकंजे का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है। बकायेदारों के समर्थन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह विभिन्न जनपदों का दौरा करेंगे। जिला अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने बताया कि जिला स्तर पर नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर बकायेदारों एफआईआर की कॉपी एवं शिकायत दे सकेंगे। गौतम बुद्ध नगर जिले के लिए 9811858773 नंबर जारी किया गया है। जिला प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि 1 साल से बिजली उपभोक्ता लगातार शिकायत कर रहे हैं। कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। 1 साल से उपभोक्ताओं से 30% ज्यादा पैसा लिया जा रहा है। इसके खिलाफ पार्टी आंदोलन करेगी।
टिप्पणियाँ