बरात घरों की बुकिंग के लिए हो ऑनलाइन सुविधा
नोएडा। सेक्टर-27 स्थित अट्टा गांव की आरडब्ल्यूए ने शहर में बरात घरों की बुकिंग को लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को पत्र लिखा है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश अवाना ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शहर के सेक्टरों व गांव में बने सभी बरात घरों की बुकिंग को सरल बनाने के लिए वेबसाइट के जरिए सुविधा शुरू की जानी चाहिए। ताकि वेबसाइट से बरात घरों की बुकिंग हो सके। इससे शहर के लोग आसानी से घर या ऑफिस से ही बुकिंग कर सकेंगे। साथ ही इस सुविधा से नोएडा प्राधिकरण के राजस्व में भारी इजाफा होगा।
टिप्पणियाँ