औध्योगिक सेक्टर 4 व 9 की सड़कों के अवैध कब्जे हटाए जाए
नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने प्राधिकरण से मांग की है कि औद्योगिक सेक्टरों पर से अवैध कब्जे हटाए जाएं। देखा गया है कि सेक्टर 4 व 9 में दुकानदारों ने अपना सामान सड़कों पर रखा हुआ है। और सड़कें पूरी तरह घेर रखी है। सामान के अलावा अपनी-अपनी गाड़ियां भी सड़कों पर दोनों तरफ खड़ी कर लेते हैं। और इन सेक्टरों की सड़कों से निकलना लगभग नामुमकिन है। उन्होंने प्राधिकरण से मांग की है कि इन अवैध कब्जों को हटाया जाए व कब्जा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
टिप्पणियाँ