अमेरिका में रेमडेसिविर से इलाज को मंजूरी
वाशिंगटन। कोरोना के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवा रेमडेसिविर पर डब्ल्यूएचओ की रोक के बाद अमेरिका को इसके इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। एफडीए ने दवा का कोरोना के प्रति मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की को मंजूरी दे दी है। इससे स्पष्ट है कि रेमडेसिविर के असर और सुरक्षा पर अमेरिकी सरकार को पूरा भरोसा है। w.h.o. ने 30 देशों के 11 हज़ार मरीजों पर अध्ययन के बाद कहा था कि यह दवा मौत को रोकने में कारगर और असरदार नहीं है.
टिप्पणियाँ