135 नए कोरोना संक्रमित, सक्रीय केस घटकर 1090

नोएडा। जिले में सक्रीय संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से घट रही है। 20 दिन पहले जहां सक्रिय केसों का ग्राफ 2000 पार कर गया था। वहीं, अब यह 1090 हो गई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सक्रिय केस कम होना संक्रमण कम होने की दृष्टि से अच्छा संकेत है। वही, बुधवार को 135 में कोरोना संक्रमित मिले जबकि 151 लोग कोरोना को मात देकर घर लौटे। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16,308 हो गया है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सुरक्षित और सजग रहने की जरूरत है। जनपद में हालात कुछ नियंत्रण में आए हैं। सक्रिय केस घटे हैं। और कोविड-19 अस्पतालों का दबाव कम हुआ है। श्रमिकों की संख्या कम होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में बंद पड़ी योजनाओं को दोबारा से चालू करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके अलावा मृत्यु दर में भी कमी आ रही है। अब तक 15,153 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 93 फीसदी हो गया है। मृतकों की कुल संख्या 65 है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज़रूरतमंद लोगों तक यथासंभव तथा यथाशीघ्र सहायता पहुंचाई रिमोना सेनगुप्ता ने

'कमिश्नरी' बनने के बाद क्राइम में कमी नहीं आई:तरुण भारद्वाज

बुजुर्गों का सम्मान!

कर्मचारियों एवं मजदूरों को अपना जीवन यापन में समस्या का सामना न करना पड़े: DM

नोएडा: अनुमति के बाद भी शुरू नहीं हो पाएंगी फ़ैक्टरिया

Oil & Gas: Pre Budget Reflections

पिता पुत्र का अनोखा रिश्ता