युवक पर छेड़छाड़ का केस दर्ज
नोएडा। सेक्टर 24 कोतवाली में एक युवती ने युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोप ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने बताया कि युवती एक निजी कंपनी में काम करती है शुक्रवार को वह स्कूटी से सेक्टर 22 पहुंची थी। वहां एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी युवती के पड़ोस में दिल्ली में रहता है।
टिप्पणियाँ